बेकार पड़े सामान से बच्चों ने बनाई जरूरत की वस्तुएं

अपने शहर व गांव को साफ सुथरा रखने के लिए नगर कौंसिल की ओर अध्यक्ष एडवोकेट सुरिन्द्र सचदेवा की अध्यक्षता में इंटर स्कूल मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:40 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:40 PM (IST)
बेकार पड़े सामान से बच्चों ने बनाई जरूरत की वस्तुएं
बेकार पड़े सामान से बच्चों ने बनाई जरूरत की वस्तुएं

संवाद सूत्र, फाजिल्का : अपने शहर व गांव को साफ सुथरा रखने के लिए नगर कौंसिल की ओर अध्यक्ष एडवोकेट सुरिन्द्र सचदेवा की अध्यक्षता में इंटर स्कूल मुकाबले करवाए गए। इस दौरान विद्यार्थियों ने बेकार सामान से बढि़या वस्तुएं बनाए, जिनका काफी लंबे समय तक कहीं न कहीं प्रयोग किया जा सकता है।

नगर कौंसिल के सेनेटरी इंस्पेक्टर नरेश खेड़ा व स्वच्छ भारत अभियान के सीएफ पवन कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन तहत मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इंटर स्कूल मुकाबले करवाए गए। मुकाबलों में फाजिल्का शहर के सरकारी माडल कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आत्म वल्लभ स्कूल, डीसी डीएवी स्कूल, गांव कौडिय़ां वाली के सरकारी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरकारी हाई स्कूल बंदी वाला, सरकारी स्कूल माहमू जोईया, सरकारी हाई स्कूल घुड़ियाणा आदि स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने बेकार हो चुकी समगरी को सही तरीके से प्रयोग करते हुए नाईट लैंप, साफ सफाई में प्रयोग किए जाने वाले यंत्र, बिजली का बल्ब, टैडी बीयर, पक्षी बचाओ, पेड़ बचाओ, वाल हैंगिग, शो पीस पोर्ट, वैक्यूम कलीनर, जीन बैग आदि बनाए। उन्होंने बताया कि इन मुकाबलों के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार तकसीम किए जाएंगे। इस मौके पर मोटीवेटर राज कुमार, संतोष रानी व सन्नी कुमार आदि मौजूद थे।

बीएसएनएल वर्करों ने उठाई मांगें संवाद सूत्र, फाजिल्का : बीएसएनएल कैजुअल एंड कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब की बैठक प्रांतीय उपाध्यक्ष बूटा सिंह और एसएस प्रधान सुरजीत सिंह शाहपुरिया की अध्यक्षात में हुई। बूटा सिंह ने बताया कि बीएसएनएल की कारगुजारियां सही नहीं हैं, जबसे एक मोबाइल सिम कंपनी आई है उसने जान-बूझकर नंबर कटवाए हैं और बीएसएनल के जो वर्कर 20 से 25 सालों से काम करते आ रहे हैं, उनको बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि सिक्योरिटी गार्ड या ईओआइ या हाऊस स्पीकिग में वर्करों को रखा जाए जिसमें काफी स्टाफ रिटायर हो गया है और उसकी जगह जो वर्कर बीएसएनल में काम कर रहे हैं तथा बाहर बैठे हैं। इस मौके गुरमीत सिंह अबोहर, पप्पू अबोहर, जैब सिंह मलेरकोटला, हरचरन मलोट, बाबू राम फाजिल्का, रंजीत सिंह संगरूर, जरनैन सिंह मुक्तसर साहिब, सुखदेव सिंह फिरोजपुर, गुरदीप सिंह, शिवदयाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी