सरकारी स्कूल ओडिया में बच्चों को स्वास्थ्य के बारे में किया जागरूक

सरकारी हाई स्कूल ओडिया में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:51 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:51 PM (IST)
सरकारी स्कूल ओडिया में बच्चों को स्वास्थ्य के बारे में किया जागरूक
सरकारी स्कूल ओडिया में बच्चों को स्वास्थ्य के बारे में किया जागरूक

संवाद सूत्र, फाजिल्का : सरकारी हाई स्कूल ओडिया में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। स्कूल के मीडिया इंचार्ज नवदीप कुमार ने बताया कि सीएचसी डबवाला कला के एसएमओ डा. कर्मजीत सिंह के निर्देशों अनुसार डा. आशीष ग्रोवर और नर्सिग आफिसर किरना रानी ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की और तीन जरूरतमंद बच्चों के रेफरल कार्ड भी मौके पर बनाकर दिए। अब इन बच्चों के रोगों के अनुसार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मुफ्त इलाज करवाया जाएगा। इस दौरान बच्चों को डा. आशीष ग्रोवर द्वारा पौष्टिक भोजन, कोविड-19, डेंगू व मलेरिया से बचाव संबंधी जानकारी दी गई। स्कूल के मुख्याध्यापक संदीप कुमार ने विद्यार्थियों को हाथ धोने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी। पोषण माह प्रोजेक्ट के नोडल आफिसर सूचिी द्वारा बच्चों को संतुलित आहार में क्या-क्या खाना चाहिए और जंक फूड न खाने की सलाह भी दी। अंत में स्कूल मुख्याध्यापक ने डा. ग्रोवर व उनकी टीम का आभार प्रकट किया।

chat bot
आपका साथी