मुख्यमंत्री चन्नी आज करेंगे जिला अस्पताल और बस अड्डे का उद्घाटन

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मंगलवार को फाजिल्का जिले के दौरे पर आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:33 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:35 PM (IST)
मुख्यमंत्री चन्नी आज करेंगे जिला अस्पताल और बस अड्डे का उद्घाटन
मुख्यमंत्री चन्नी आज करेंगे जिला अस्पताल और बस अड्डे का उद्घाटन

संवाद सूत्र, फाजिल्का : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मंगलवार को फाजिल्का जिले के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान उनके द्वारा फाजिल्का शहर को दो सौगातें दी जा रही हैं। उनके द्वारा 100 बेड के जिला अस्पताल और नए बने बस अड्डे का उद्घाटन करके यह इमारतें जिला निवासियों को समर्पित की जाएंगी। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर बबीता कलेर ने दी है। दूसरी तरफ फाजिल्का के विधायक दविदर सिंह घुबाया ने मुख्यमंत्री के आने मौके जिला निवासियों को मल्टीपर्पज खेल स्टेडियम फाजिल्का में पहुंचने का न्योता दिया है। जहां मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा जनसभा को संबोधित किया जाना है।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 100 बेड का जिला अस्पताल नौ एकड़ क्षेत्रफल में बार्डर रोड पर बनाया गया है और इस पर 20.72 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके अलावा इसमें 2 गार्ड रूम, पंप रूम, सर्विस ब्लाक आदि भी है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस अस्पताल में ट्रामा सेंटर, एमरजेंसी जोन, आइसीयू, डायलसिस, डायगनोस्टिक सैंटर, बलड बैंक, लेबोरेटरी, टैलीमेडिसिन ब्लाक, ड्रग स्टोर, काऊंसलर रूम, एसएमओ दफ्तर, 16 ओपीडी रूम, एडमिन ब्लाक, ओटी ब्लाक, कांफ्रेंस रूम, मेटरनिटी ब्लाक, फीमेल वार्ड, एसएनसीयू ब्लाक, आइसोलेशन वार्ड, प्राईवेट कमरे आदि होंगे। इसके अलावा जिला अस्पताल में 41.50 लाख रुपये की लागत से ईटीपी पलांट, 32.67 लाख की लागत से मेडिकल गैस पाइपलाइन, 500 एलपीएम का आक्सीजन पलांट भी स्थापित किया गया है। इसके अलावा फाजिल्का में पंजाब सरकार द्वारा 50 बिस्तरों का ट्रसरी कैंसर केयर सेंटर भी 45 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन है और इसका काम भी 31 मार्च 2022 तक मुकम्मल हो जाएगा। दूसरी तरफ जिला प्रशासनिक कांप्लैक्स के पास बने नए शहीद उधम सिंह बस टर्मिनल (बस अड्डे) बारे जानकारी देते डिप्टी कमिशनर बबीता कलेर ने बताया कि इसका निर्माण मंडी बोर्ड ने किया है। इसके निर्माण पर 5 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसमें एक ही मौके छह रूटों के लिए बसें लग सकेंगी और इसमें 2 अन्य बस वेज का विस्तार जरूरत अनुसार किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी