विधायक घुबाया ने सरकारी कन्या स्कूल को दिए पांच लाख रुपये

हलका विधायक दविंदर सिंह घुबाया ने सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल फाजिल्का का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 12:37 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:13 AM (IST)
विधायक घुबाया ने सरकारी कन्या स्कूल को दिए पांच लाख रुपये
विधायक घुबाया ने सरकारी कन्या स्कूल को दिए पांच लाख रुपये

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : हलका विधायक दविंदर सिंह घुबाया ने सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल फाजिल्का का दौरा किया। उन्होंने छात्राओं व स्टाफ से मुलाकात की और पढ़ाई, खेलों सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। प्रिसिपल धूड़िया ने बताया कि स्कूल में 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को जल्द ही स्मार्ट क्लास रूम के लिए ऑनलाइन शिक्षा देने का प्रयास शुरू किया जा रहा है। विधायक घुबाया ने कहा कि यह स्कूल फाजिल्का इलाके का बहुत पुराना स्कूल है और पिछले लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्राप्तियां कर रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों व सरहदी इलाके के बच्चों को गुणात्मक शिक्षा और क्वालिटी की शिक्षा देने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। इसमें यह स्कूल अहम योगदान दे रहा है। इसलिए फाजिल्का हलके के इस स्कूल के साथ साथ किसी भी स्कूल को बुनियादी ढांचे और अन्य विकास के मामलों में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। विधायक ने स्कूल के रास्ते में इंटरलॉकिग टाइलें, दिव्यांग बच्चों के लिए अपेक्षित सामान और स्कूल की अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए स्कूल प्रिसिपल संदीप धूड़िया को पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया। विधायक घुबाया ने स्कूल में आइईडी कंपोनेंट के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए चल रहे स्पेशल रिसोर्स सेंटर में पहुंचकर इन बच्चों के साथ भी मुलाकात की। ब्लॉक कांग्रेस प्रधान सुरिंदर कालड़ा पप्पू, सीनियर कांग्रेस नेता रोशन लाल खुंगर, बिटू दुरेजा, अशोक सोनी, महावीर, सतपाल भूसरी, दिव्यांग बच्चों के रिसोर्स पर्सन निशांत अग्रवाल, वाईस प्रिसिपल कंचन भुसरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी