मां सरस्वती कॉलेज ऑफ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया

मां सरस्वती कॉलेज ऑफ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:02 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:12 AM (IST)
मां सरस्वती कॉलेज ऑफ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया
मां सरस्वती कॉलेज ऑफ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया

संस, अबोहर : मां सरस्वती कॉलेज ऑफ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इसकी शुरुआत चेयरमैन डॉ मनोज कौशल, डायरेक्टर विवेक कौशल, प्रिसिपल डॉ अमित चावला, प्रिसिपल नर्सिंग डॉ. सतीश कुमार, कोर्डिनेटर प्रवीण कुमार एवं स्टाफ ने दीप प्रज्वलित कर की। कोविड-19 के चलते विद्यार्थियों ने इस समारोह में ऑनलाइन भाग लिया।

चेयरमैन डॉ मनोज कौशल ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि यह दिन दुनिया भर के फार्मासिस्ट को समर्पित होता है। फार्मासिस्ट फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट बनाते हैं। प्रोडक्ट के तरीके विकसित करते हैं और क्वालिटी कंट्रोल जैसे कार्य करते हैं। इस अवसर पर डायरेक्टर विवेक कौशल ने कहा कि यह दिवस मना कर हम उन सभी फार्मासिस्ट को यह संदेश देते हैं कि वह हमारे लिए कितने जरूरी है। प्रिसिपल डॉक्टर अमित चावला ने कहा कि 25 सितंबर 2009 से फार्मासिस्ट को समर्पित यह दिन उन्हें सम्मान देने तथा उन्हें उनके योगदान को उजागर करने के लिए विश्व फार्मासिस्ट दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह नई दवाओं का परीक्षण, खोजें तथा रिसर्च भी करते हैं। इसलिए इन्हें दवा विशेषज्ञ भी कहा जाता है। प्रिसिपल डॉक्टर सतीश कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि अगर हम स्वस्थ हैं तो इसके लिए फार्मासिस्ट के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। कोर्डिनेटर प्रवीण कुमार ने सभी का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी