श्रद्धापूर्वक मनाया गुरु रविदास जी का जन्मोत्सव

शहर के जट्टियां मोहल्ले में स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर द्वारा श्री गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन किया गया। रविदास जयंती को लेकर मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:21 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:21 PM (IST)
श्रद्धापूर्वक मनाया गुरु रविदास जी का जन्मोत्सव
श्रद्धापूर्वक मनाया गुरु रविदास जी का जन्मोत्सव

संवाद सूत्र, फाजिल्का : शहर के जट्टियां मोहल्ले में स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर द्वारा श्री गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन किया गया। रविदास जयंती को लेकर मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। इस दौरान फाजिल्का के विधायक दविद्र सिंह घुबाया मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। इस संबंधी पंचायत प्रधान इंद्रराज ने बताया कि एक दिन पहले गुरू रविदास जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई थी। जबकि शनिवार को मंदिर में सुबह के समय पाठों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड डिप्टी डीईओ गुरचरण सिंह मुसाफिर, विशिष्ट अतिथि आईटीआई फाजिल्का से सुखवंत सिंह व समाजसेवी नौरंग लाल शामिल हुए। आयोजन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष फकीर चंद, सहायक सचिव नरेश कुमार, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश, लेखाकार खेमराज, सलाहकार दलजीत सिंह सराभा, कानूनी सलाहकार एडवोकेट सुभाष चंद्र बिसरवाल, चेयरमैन खड़क सिंह चुंबक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मिंदर कुमार, उपाध्यक्ष डा. गुरचरण सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष अश्विनी कुमार, हरबंस लाल, जतिदर कुमार, प्रचार सचिव जगदीश लाल व अन्यों ने सहयोग किया। प्रकाश पर शबद कीर्तन सुना संगत को किया निहाल

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : गुरु रविदास जी की 644 वीं जयंती जिले भर में श्रद्धा व हर्षोउल्लास से मनाई गई। संगत की तरफ से लंगर का आयोजन किया गया । प्रकाशोत्सव को लेकर फिरोजपुर शहर के अमृतसरी गेट स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास वेलफेयर सोसायटी की तरफ दीवान सजाया गया।

गुरुद्वारा से सेवादार संतोख तक्खी ने बताया कि सुबह से ही गुरुद्वारा साहिब में संगत का तांता लगना शुरू हो गया था और प्रारंभ अखंड पाठ का भोग डाला गया । इसके उपरांच रागी जत्थों ने शबद गायन से गुरु की जीवनी से अवगत करवाया। दोपहर बाद लंगर लगाया गया।

chat bot
आपका साथी