भगवान श्रीराम का मनाया जन्मोत्सव

श्रीराम संकीर्तन मंदिर में 13 अप्रैल को नवरात्र के उपलक्ष्य में शुरू हुआ कार्यक्रम बुधवार को श्री रामनवमी के पर्व के साथ श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 10:00 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 10:00 PM (IST)
भगवान श्रीराम का मनाया जन्मोत्सव
भगवान श्रीराम का मनाया जन्मोत्सव

संवाद सूत्र, फाजिल्का : श्रीराम संकीर्तन मंदिर में 13 अप्रैल को नवरात्र के उपलक्ष्य में शुरू हुआ कार्यक्रम बुधवार को श्री रामनवमी के पर्व के साथ श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान आप नेता एवं समाजसेवी अतुल नागपाल, पार्षद पाल चंद वर्मा, आढ़तिया एसोएशिन के पूर्व प्रधान ओम सेतिया, समाजसेवी बंटी पटवारी, बाल कृष्ण कटारिया आदि विशेष तौर पर शामिल हुए।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष केवल कृष्ण कामरा व संरक्षक रमेश सेठी ने बताया कि 13 अप्रैल को मंदिर में नव्वाह परायण के पाठ रखे गए थे। 21 अप्रैल की सुबह साढ़े आठ बजे तक पाठों के उपरांत भोग डाला गया, जिसके बाद मंदिर की सुंदरकांड महिला समिति व उत्सव कमेटी द्वारा सुंदर सुंदर भजनों का गुणगान किया गया। ठीक 12 बजे भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान श्री राम जी की सुंदर झांकी पर फूलों की वर्षा की गई व मेहमानों के अलावा अन्य श्रद्धालुओं द्वारा श्रीराम व पाठों की आरती की गई। अंत में मंदिर कमेटी की ओर से मेहमानों को स्मृति चिह भेंट करके सम्मानित किया गया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष केवल कृष्ण कामरा ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी का खतरा बढ़ जाने के चलते बड़ा आयोजन नहीं किया गया और खुला भंडारा करने की बजाए प्रसाद को पैक करके वितरित किया गया। इसके अलावा भीड़ ना करने के चलते नव्वाह परायण पाठ करने वाली महिलाओं को भी रविवार शाम चार बजे सम्मानित करने का फैसला किया गया।

श्रीराम नवमी पर करवाया हवन संस, अबोहर : विश्व हिदू परिषद अबोहर की ओर से श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन श्री नवदुर्गा शिव शक्ति मंदिर गली नंबर 6 गोविद नगरी में किया गया, जिसमें विशेष यजमान विनीत चोपड़ा, धर्मवीर प्रजापत, प्रकाश चंद सोनी, जानी राम जोड़ा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील वाधवा ने की।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता जिला मंत्री ललित सोनी ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना महामारी फैली हुई है उसमें हम सभी अपनी मर्यादा कायम रखते हुए जीवन जीने का प्रयास कर रहे हैं और हमें इसकी बहुत जरूरत है कि मास्क सभी अवश्य जरूर लगाएं ताकि इस महामारी से बचा जा सके। इस अवसर पर कंजक पूजन डाक्टर जगदीश लाल और अविनाश चंद्र तिन्ना ने सपरिवार करवाया। इस अवसर पर जिला सोशल मीडिया प्रभारी लविश वधवा, जिला नशा मुक्ति अभियान प्रमुख जगदीश गोदारा, मुकेश छाबड़ा, मनीष मेंहदीरत्ता, कमल बंसल, कपिल नागोरी, अंकित तिन्ना ,सचिन तिन्ना, करण तिन्ना, मोहित गोयल, गौतम शर्मा, दीपक छापोला, पिकू शर्मा, सुनील कालिया, राज सिंह, पराग सिडाना, अमित सिगला व सेवा भारती के पूर्व प्रधान सतपाल गिल्होत्रा, अमित सिगला, कमल बंसल, राजेश कालडा, श्रीचंद मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी