स्कूलों व दवाओं की दुकानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे : डीसी

जिला मजिस्ट्रेट अरविदपाल सिंह संधू ने यहां जिला स्तरीय को कमेटी की बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 05:08 AM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 05:08 AM (IST)
स्कूलों व दवाओं की दुकानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे : डीसी
स्कूलों व दवाओं की दुकानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे : डीसी

संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिला मजिस्ट्रेट अरविदपाल सिंह संधू ने यहां जिला स्तरीय कौर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते सभी विभागों को हिदायत की कि बच्चों को नशे की दलदल में जाने से रोकने के लिए पंजाब सरकार के बड्डी प्रोग्राम को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को शुरू से ही नशे से सर्तक रहने के लिए प्रेरित करना है, माता-पिता, अध्यापक, संबंधित विभाग और पूरा समाज मिलकर काम करेगा तो ही हम सफल हो सकते हैं। एसएसपी दीपक हिलोरी भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। राष्ट्रीय बाल अधिकार कमिशन के साथ एक वीडियो काफ्रेंस भी हुई जिसमें डिप्टी कमिश्नर अरविद पाल सिंह संधू ने जिले में नशे की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में डेपो, बड्डी और नशामुक्ति भारत अभियान के तहत लगातार जागरूकता गतिविधियां चलाईं जा रही हैं और नौजवानों को खेल के साथ जोड़ने के लिए भी प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शिडयूल एच और एक्स की दवाइयों की बिक्री करने वाले मेडिकल स्टोरों और स्कूलों के निकट सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने यकीनी बनाए जाएं।

डीसी अरविंदर पाल सिंह संधू ने कहा कि स्कूलों के 100 मीटर के घेरे में तंबाकू पदार्थों की बिक्री पर कानूनन रोक है। इसी तरह देहाती क्षेत्रों में स्कूल के गेट से 100 मीटर और शहरी क्षेत्रों में स्कूल के गेट से 50 मीटर की कम दूरी में शराब का ठेका नहीं हो सकता है। डिप्टी कमिश्नर ने सभी विभागों को नशे की रोकथाम के लिए सभी सख्त कदम उठाने के लिए भी कहा। इस बैठक में सहायक कमिश्नर जनरल कंवरजीत सिंह, डीएसपी गुरदीप सिंह, तहसील भलाई अफसर अशोक कुमार, सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार, फाजिल्का बाल सुरक्षा अधिकारी ऋतु बाला, उप जिला शिक्षा अधिकारी अंजू सेठी, शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी विजय कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी