600 ग्राम अफीम के साथ दो काबू

थाना खुइयांसरवर पुलिस ने 600 ग्राम अफीम बरामद कर दो लोगों को काबू किया है । थाना प्रभारी अमरिद्र सिंह एडीशनल एसएचओ जालंधर सिंह चौकी कल्लरखेड़ा के इंचार्ज राजविद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी लिक रोड पन्नीवाला माहला जा रहे थे कि सामने से एक युवक संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:07 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:07 PM (IST)
600 ग्राम अफीम के साथ दो काबू
600 ग्राम अफीम के साथ दो काबू

संस, अबोहर : थाना खुइयांसरवर पुलिस ने 600 ग्राम अफीम बरामद कर दो लोगों को काबू किया है । थाना प्रभारी अमरिद्र सिंह, एडीशनल एसएचओ जालंधर सिंह, चौकी कल्लरखेड़ा के इंचार्ज राजविद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी लिक रोड पन्नीवाला माहला जा रहे थे कि सामने से एक युवक संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया, जो पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने आरोपित को काबू कर तलाशी ली तो उसके बैग में से 600 ग्राम अफीम बरामद हुई। पकड़े गए युवक की पहचान सदा राम वासी मोटाई थाना चाखू, तहसील बाप जिला जोधपुर राजस्थान के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह अफीम सुनील कुमार निवासी मलोट को देने जा रहा था। पुलिस ने उसे भी काबू कर लिया गया है। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी संस, अबोहर : लक्कड़मंडी निवासी एक व्यक्ति की घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है। सिमरनजीत सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रात को करीब साढे़ आठ बजे उसने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी, कुछ समय बाद बाहर आकर देखा तो बाइक वहां से गायब थी। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

टैक्स चोरी करने वालों पर जीएसटी विभाग की नजर : संधू संवाद सूत्र, फिरोजपुर: जीएसटी चोरी करने वालों पर कर विभाग ने नजर रखनी शुरू कर दी है। विभाग की ओ्र से बिना बिल के सामान बेचने वालों पर नजर रखने के अलावा उन्हे पकड़ते हुए जुर्माना लगाना शुरू किया है, ताकि टैक्स चोरी को रोका जा सके।

डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स जीएस संधू ने कहा कि वर्ष 2020-21 के मुकाबले इस बार विभाग द्वारा वर्ष 2019-2020 से ज्यादा टैक्स वसूला गया है। संधू ने कहा कि विभाग द्वारा रेलवे में आने वाले बिना बिल के पार्सल पर नजर रखी जा रही है और जो सामान बिना बिल का आता है, उसे जब्त कर जुर्माना लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा रेलवे अधिकारियों से भी इस संबंधी कई बार बैठकें की जा चुकी है। रेल के माध्यम से आने वाले बिना बिल के सामान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उसी तरह कोरियर के माध्यम से होने वाली बिना बिल की आनलाइन शापिग वाले सामान की भी विभागीय धिकारियों द्वारा समय-समय पर चेकिग की जाती है। डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स जीएस संधू ने कहा कि अगर किसी को कर चोरी करने वाले तत्वों का पता चलता है तो वह सीधे तौर पर उनके संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी