जमीन के विवाद में धमकियां देने पर तीन नामजद

नगर थाना पुलिस ने जमीन के विवाद को लेकर धमकियां देने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:15 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:15 PM (IST)
जमीन के विवाद में धमकियां देने पर तीन नामजद
जमीन के विवाद में धमकियां देने पर तीन नामजद

संस, अबोहर : नगर थाना पुलिस ने जमीन के विवाद को लेकर धमकियां देने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में एडवोकेट अमनदीप सिंह धालीवाल पुत्र सुखदेव सिंह वासी गांव बुर्जमुहार ने बताया कि उसका प्रवीण कुमार निवासी न्यू सुरज नगरी , सुरजीत सिंह निवासी दशमेश नगर व राजीव कुमार निवासी रिद्धि-सिद्धि कालोनी अबोहर के साथ जमीन का विवाद चल रहा है, जिसको लेकर उन्होंने उसे धमकियां दी। पुलिस ने आरोपितों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घर से चोरी की नकदी व ट्रंक

संस, अबोहर : थाना खुइयां सरवर पुलिस ने घर से ट्रंक व नकदी चोरी करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में जसपाल सिंह निवासी दानेवाला सतकोसी ने बताया कि सोनू उर्फ निक्का व खुशदीप सिंह उर्फ लाडी निवासी दानेवाला सतकोसी उसके पिता के घर से बुधवार को 26 हजार 500 रुपये व ट्रंक चोरी करके ले गए हैं। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

20 बोतल शराब सहित एक काबू संस, अबोहर : थाना बहाववाला पुलिस ने एक व्यक्ति को 20 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। एएसआई सुखदेव सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि गुरप्रीत सिंह उर्फ गौरा निवासी ढाणी फतेहपुर मनिया थाना लंबी श्री मुक्तसर साहिब अवैध शराब बेचता है। एएसआइ सुखदेव सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गांव खुब्बन के निकट नाका लगाकर गुरप्रीत सिंह को 20 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया है।

chat bot
आपका साथी