शादी में गए व्यक्ति से मारपीट व हवाई फायरिग के आरोप में तीन पर केस

थाना बहाववाला पुलिस ने गांव पंजावा जिला श्रीमुक्तसर में रहने वाले धलविदर सिंह की शिकायत पर शादी समारोह के दौरान मारपीट व हवाई फायर करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:01 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:01 PM (IST)
शादी में गए व्यक्ति से मारपीट व हवाई फायरिग के आरोप में तीन पर केस
शादी में गए व्यक्ति से मारपीट व हवाई फायरिग के आरोप में तीन पर केस

संस, अबोहर : थाना बहाववाला पुलिस ने गांव पंजावा जिला श्रीमुक्तसर में रहने वाले धलविदर सिंह की शिकायत पर शादी समारोह के दौरान मारपीट व हवाई फायर करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। धलविदर सिंह ने बताया कि वह गांव खुब्बन में शादी समारोह में आया था व गुरसाहिब सिंह वगैरा ने स्टेज पर मारपीट की व बाद में पार्क में हवाई फायरिग की । पुलिस ने गुरसाहिब सिंह, हरजिदर सिंह व सुखजीत सिंह निवासी गांव शेरांवाली थाना लंबी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हादसे के आरोपित वाहन चालक पर केस

संस, अबोहर :नगर थाना पुलिस ने महिला के बयान पर उसके पति की मौत के लिए जिम्मेवार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में सपना रानी पत्नी अश्वनी कुमार ने बताया कि चार मार्च को उसका पति रात करीब 10:30 बजे काम से वापस घर आ रहा था तो हनुमानगढ़ रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मीर दी, जिससे उसका पति घायल हो गया था व दो दिन बाद उसकी श्रीगंगानगर के अंबा अस्पताल में मौत हो गई थी। पुलिस ने सपना रानी के बयानो पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मारपीट के आरोप में नौ लोगों पर केस

संस, अबोहर: थाना बहाववाला पुलिस ने गांव भागसर निवासी एक व्यक्ति से मारपीट करने के आरोप में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गांव भागसर निवासी सतनाम सिंह पुत्र गुरचरण सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि 27 नवंबर को वह रविदर कुमार सरपंच के घर दूध देकर वापस लौट रहे था तो रास्ते में गांव के ही प्रह्लंाद कुमार व हरीश कुमार, बजरंग उर्फ बजरंगी, गांव कुलार निवासी रविदर कुमार और पांच अज्ञात हथियारबंद लोगों ने उससे मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रंवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी