खेत में जबरन फसल बीजने के आरोप में 14 पर केस

बहाववाला पुलिस ने राजपुरा निवासी व्यक्ति के खेत में जबरन गेहूं की बिजाई को ट्रैक्टर से नष्ट कर दोबारा बिजाई करने के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 03:37 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 09:45 PM (IST)
खेत में जबरन फसल बीजने के आरोप में 14 पर केस
खेत में जबरन फसल बीजने के आरोप में 14 पर केस

संस, अबोहर : बहाववाला पुलिस ने राजपुरा निवासी व्यक्ति के खेत में जबरन गेहूं की बिजाई को ट्रैक्टर से नष्ट कर दोबारा बिजाई करने के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में गगनदीप सिंह निवासी राजपुरा थाना बहाववाला ने बताया कि वह इकबाल सिंह पुत्र अलबोल सिंह निवासी अयालकी पीलीबंगा राजस्थान की करीब 15 एकड़ जमीन राजपुरा में बतौर ठेके पर लेकर खेती करता है। नरमे की फसल उठाने के बाद उसने 20 दिन पहले गेहूं की बिजाई की थी। 26 नवंबर को शाम पांच बजे वह अपने घर र मौजूद था तो सूचना मिली कि 20-25 व्यक्ति उसकी बिजाई की गई गेहूं पर ट्रैक्टर चलाकर अपनी फसल बीज रहे हैं। पुलिस ने आरोपित संदीप सिंह वासी ढाणी रोजड़ी तहसील घड़साना, गुरमीत सिंह उर्फ दीपा, गुरदेव सिंह, मनप्रीत सिंह, अजय सिंह, रविदर सिंह, गुरप्रीत सिंह निवासी करीरवाला सिरसा, बगीचा सिंह, जसविदर सिंह, निवासी ऐलनाबाद, गुरसवेक सिंह, बूटा सिंह निवासी राणियां सिरसा, मुखिदर सिंह श्रीगांगानगर, कौर सिंह व जरैनल सिंह निवासी श्रीगंगानगर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी