सरकारी जायदाद को नुकसान पहुंचाने के आरोप में केस

बहाववाला पुलिस ने गांव बहाववाला के सरपंच की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ सरकारी जायदाद को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 06:06 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 06:06 PM (IST)
सरकारी जायदाद को नुकसान पहुंचाने के आरोप में केस
सरकारी जायदाद को नुकसान पहुंचाने के आरोप में केस

संस, अबोहर : बहाववाला पुलिस ने गांव बहाववाला के सरपंच की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ सरकारी जायदाद को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

सरपंच राज सिंह ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बताया गया कि आरोपित लखविदर सिंह की जमीन छप्पड़ के साथ लगती है व इसलिए गांव की पंचायत ने 2019 में 50 हजार रुपये में व 2020 में दस प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 55 हजार रुपये में छप्पड़ ठेके पर दिया था। वर्ष 2021 में 31 मार्च 2021 को अमरीक सिंह ने छप्पड़ ठेके पर ले लिया व लखविदर सिंह ने पंचायत को दो साल के ठेके के पैसे नहीं दिए व 27 अप्रैल को रात को छप्पड़ के पानी से अपने खेत में सिचाई की व छप्पड़ की पक्की दीवारों को पानी लगाने के लिए तोड़ दिया। सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने लखविदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी