नशा तस्करी के आरोप में 11 के खिलाफ केस दर्ज

सदर थाना जलालाबाद पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में सात महिलाओं सहित 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:34 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:34 PM (IST)
नशा तस्करी के आरोप में 11 के खिलाफ केस दर्ज
नशा तस्करी के आरोप में 11 के खिलाफ केस दर्ज

संवाद सूत्र, जलालाबाद : सदर थाना जलालाबाद पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में सात महिलाओं सहित 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसआइ दविद्र कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान जब वह बस स्टैंड लधूवाला हिठाड़ के निकट पहुंचे तो मुखिबर ने सूचना दी कि गांव सुखेरा बोदला निवासी पूजा रानी, छिद्र कौर, अभिनाश कौर, पूजा रानी, कैलाश रानी, सुरजीत सिंह, बलदेव सिंह, अंग्रेज सिंह, गांव फतूवाला निवासी गुरमेज सिंह, गांव हजारा राम सिंह वाला निवासी कौशल्या रानी, मोहर सिंह वाला निवासी सुमित्रा बाई नशे के कारोबार में संलिप्त हैं और अवैध शराब बनाने और बेचने, पोस्त, अफीम, हेरोइन, नशीली गोलियों की तस्करी करने के आदी हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

नाइट क‌र्फ्यू में घूम रहा व्यक्ति गिरफ्तार संस, अबोहर : खुइयां सरवर पुलिस ने नाइट क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एएसआइ पप्पू राम गांव पंजावा माडल में वीरवार रात को 12.20 पर गश्त कर रहे थे कि राजेश कुमार निवासी गांव मदेरा थाना हिदुमलकोट रोड श्रीगांगनगर बिना वजह घूम रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

प्रतिबंधित गोलियों सहित दो काबू संस, अबोहर : थाना खुइयां सरवर पुलिस ने दो लोगों को नशीली गोलियों समेत काबू किया है। एसआइ राजविदर सिंह पुलिस पार्टी समेत शेरगढ़ गोरखनाथ के टिल्ले के निकट गश्त कर रहे थे तो सामने से आ रहे दो युवकों ने पुलिस ने काले रंग का लिफाफा सड़क किनारे घास फूस में फेंक दिया व पीछे जाने लगे जिनको शक के आधार पर पुलिस ने काबू किया व फेंके गए लिफाफे से 220 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की। आरोपित की पहचान अरपिदर सिंह उर्फ भिदर सिंह व प्रभु राम उर्फ लगड़ा निवासी खुईखेड़ा के रूप में हुई है

chat bot
आपका साथी