लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में केस दर्ज

एक सप्ताह पहले एफएफ रोड पर डिप्स स्कूल के करीब हुए एक हादसे में केस दर्ज।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 04:12 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 04:12 PM (IST)
लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में केस दर्ज
लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में केस दर्ज

संवाद सूत्र, जलालाबाद :

एक सप्ताह पहले एफएफ रोड पर डिप्स स्कूल के करीब हुए एक हादसे में कार चालक की लापरवाही से जख्मी हुए एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उक्त हादसे में तीन लोग जख्मी हुए थे, जिनमें एक व्यक्ति का इलाज श्री मुक्तसर साहिब में चल रहा है। पुलिस को दी शिकायत में गांव हामद वाला निवासी लखविद्र सिंह ने बताया कि पांच अप्रैल को वह अपनी पत्नी सुनीता रानी व लड़के दलजीत सिंह के साथ अपने मोटरसाइकिल प्लेटिना पर सवार होकर अपने घर से गांव टाहलीवाला में जा रहे थे। जब उनका मोटरसाइकिल डिप्स स्कूल जलालाबाद के सामने फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर पहुंचा तो वक्त करीब 11.45 बजे दिन का होगा कि स्कूल की दीवार के पास एक सफेद रंग की आल्टो कार खड़ी थी। जिसके अज्ञात ड्राईवर ने तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाकर बिना हार्न दिए कार जीटी रोड पर फिरोजपुर-फाजिल्का की ओर मौड़ दी। जिस कारण उसके मोटरसाइकिल व उसके पीछे से आ रहे एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई। जिस कारण उसे व उसके पारिवारिक सदस्यों को चौटें आई। इस दौरान उसका ईलाज श्री मुक्तसर साहिब के एक अस्पताल में चल रहा है। जांच अधिकारी एएसआई मुख्तयार सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी