250 ग्राम अफीम सहित कार सवार काबू

बहाववाला पुलिस ने एक स्कोडा कार सवार व्यक्ति को 250 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। एसआइ दर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी के साथ गांव दोदेवाला के टी प्वाइंट पर गश्त के दौरान स्कोड कार को रोककर तलाशी ली तो कार मे से 250 ग्राम अफीम बरामद हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 10:17 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 10:17 PM (IST)
250 ग्राम अफीम सहित कार सवार काबू
250 ग्राम अफीम सहित कार सवार काबू

संस, अबोहर : बहाववाला पुलिस ने एक स्कोडा कार सवार व्यक्ति को 250 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। एसआइ दर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी के साथ गांव दोदेवाला के टी प्वाइंट पर गश्त के दौरान स्कोड कार को रोककर तलाशी ली तो कार मे से 250 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस कार चालक सुखचैन सिंह निवासी वार्ड नंबर 6 नौरंग दोसर जिला हनुमागनढ़ को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपित से पूछताछ की जाएगी कि वह अफीम कहां से लेकर आता था। 80 लीटर लाहन बरामद, आरोपित फरार संस, अबोहर : थाना बहाववाला पुलिस ने 80 लीटर लाहन बरामद कर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसआइ सुखदेव सिंह मोडीखेड़ा में शाम को गश्त कर रहे थे तो मुखबिर ने सूचना दी कि खुब्बन निवासी सोमदत्त अपने घर में अवैध शराब बेचता है। पुलिस ने आरोपित के घर रेड कर 80 लीटर लाहन बरामद की है, जबकि आरोपित फरार हो गया। 19800 प्रतिबंधित गोलियों के साथ कार सवार काबू संवाद सूत्र, जलालाबाद : नगर थाना जलालाबाद पुलिस ने बड़ी संख्या में प्रतिबंधित गोलियों सहित दो व्यक्तियों को काबू किया है। एसआइ मनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी के साथ टिवाना चौक पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोक तलाशी ली तो कार में से 19800 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने कार सवार आरोपित मलकीत सिंह व सुखचैन सिंह निवासी सुखेरा बोदला को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी