खड़े ट्राले से टकराई कार, चालक की मौत

जिले के गांव बेगांवाली के पास बुधवार रात सड़क के किनारे खड़े ट्राले में टकरा कार चालक की मौत हो गई। थाना खुईखेड़ा पुलिस ने शव को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:21 PM (IST)
खड़े ट्राले से टकराई कार, चालक की मौत
खड़े ट्राले से टकराई कार, चालक की मौत

संवाद सूत्र, खुईखेड़ा (फाजिल्का) : जिले के गांव बेगांवाली के पास बुधवार रात सड़क के किनारे खड़े ट्राले में टकरा कार चालक की मौत हो गई। थाना खुईखेड़ा पुलिस ने शव को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा जांच शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने मृतक के पिता गांव रामकोट निवासी ओम प्रकाश ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा शीशपाल फाजिल्का में कार रिपेयरिग का कार्य करता है और 28 जुलाई को भी वह फाजिल्का में गया हुआ था। राता करीब नौ बजे जब वह अपनी कार में गांव रामकोट लौट रहा था तो गांव बेगांवाली के निकट सामने से किसी वाहन की लाइटें आंख में पड़ने से कार सड़क पर खड़े ट्राले से जा टकराई, जिस कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से शीशपाल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उसे फरीदकोट रेफर कर दिया, लेकिन फरीदकोट जाते समय शीशपाल ने रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्होंने शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।

सरकारी स्कूल से कंप्यूटर,कैमरे और लैब का सामान चोरी संवाद सूत्र, ममदोट (फिरोजपुर)

14 दिन पहले थाना ममदोट के गांव राऊके हिठाड़ सरकारी हाई स्कूल में हुई चोरी का पुलिस को कोई सुराग न मिला तो अज्ञात चोरों के खिलाफ ही मामला दर्ज करना पड़ा। चोर 14 और 15 जुलाई की रात को स्कूल के आफिस के ताले तोड़कर कंप्यूटर सेट. कैमरा, डोंगल, दो एलईडी, कंप्यूटर लैब से इंवर्टर, बैटरा, म्यूजिक सिस्टम और डीवीआर ले गए थे।

प्रिसिपल रणजीत सिंह ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपितों की तलाश करने की कोशिश की। 14 दिन की मशक्कत के बाद भी चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा तो बुधवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ पर्चा दर्ज करना पड़ा। जांच अधिकारी जतिदर सिंह ने कहा इलाके में चोरों की तलाश की गई । पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश जारी है।

chat bot
आपका साथी