कैंसर जागरूकता व मेगा मेडिकल कैंप शनिवार को

सुरेंद्र जाखड़ ट्रस्ट की ओर से रविवार को डीएवी स्कूल में कैंसर जागरूकता व मेगा मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है जिसमें लोगों के नेत्र रोग हड्डी रोग स्त्री रोग मानसिक रोगों की जांच की जाएगी और दवाइयां मुफ्त दी जाएंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 09:27 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 09:27 PM (IST)
कैंसर जागरूकता व मेगा मेडिकल कैंप शनिवार को
कैंसर जागरूकता व मेगा मेडिकल कैंप शनिवार को

संस, अबोहर : सुरेंद्र जाखड़ ट्रस्ट की ओर से रविवार को डीएवी स्कूल में कैंसर जागरूकता व मेगा मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है, जिसमें लोगों के नेत्र रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, मानसिक रोगों की जांच की जाएगी और दवाइयां मुफ्त दी जाएंगी।

इस अवसर पर दिल्ली स्थित राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर तथा डीएवी कालेज मैनेजमेंट कमेटी के सहयोग से कैंसर जागरूकता का आयोजन भी किया जा रहा है। संदीप जाखड़ ने बताया कि दिल्ली के कैंसर विशेषज्ञ डा. सुमित गोयल, डा. मुदित अग्रवाल, डा. मुनीष गैरोला, डा. कुंदन सिंह, डा. मनीष माधरे, डा. सुआंशु धींगड़ा माधरे, डा. विनीत भारद्वाज, डा. दिव्य शर्मा, डा. आशीष के अलावा स्थानीय एमडी मेडिसिन डा. अजयमोहन शर्मा, डा. युधिष्ठिर चौधरी, डा. विवेक छाबड़ा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. श्याम धूडिय़ा, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. अमनदीप अरोड़ा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. पुलकित ठठई, डा सनमान मा•ाी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा गुरलीन बोपाराय व डा सुशील पाल मरीजों की जांच करेगी। लैब एसोसिएशन व एमआर एसोसिएशन के सदस्य भी अपनी सेवाएं देंगे। सभी मरीजों के टेस्ट निशुल्क किए जाएंगे और दवाइयां फ्री दी जाएगी। कन्या की शादी में दिया सहयोग संस, अबोहर: अरोड़ा विकास मंच की ओर से एक जरूरतमंद कन्या की शादी में राशन का सहयोग किया है। अरोडा विकास मंच अब तक 31 लड़कियों की शादी में सहयोग कर चुका है। इस मौके पर मंच के प्रधान गगन चुघ, मयंक कुमार, गुलशन बाघला ने वर वधु के खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना की। मंच के सदस्यों ने बताया कि उनकी ओर से समाजसेवी कार्य आगे भी जारी रहेंगे।

chat bot
आपका साथी