कैंसर जागरूकता व मेगा मेडिकल कैंप 18 को

सुरेंद्र जाखड़ इफको ट्रस्ट की ओर से राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर तथा डीएवी कालेज मैनेजमेंट कमेटी के सहयोग से कैंसर जागरूकता एवं फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन डीएवी स्कूल में 18 जुलाई को किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 09:49 PM (IST)
कैंसर जागरूकता व मेगा मेडिकल कैंप 18 को
कैंसर जागरूकता व मेगा मेडिकल कैंप 18 को

संस, अबोहर: सुरेंद्र जाखड़ इफको ट्रस्ट की ओर से राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर तथा डीएवी कालेज मैनेजमेंट कमेटी के सहयोग से कैंसर जागरूकता एवं फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन डीएवी स्कूल में 18 जुलाई को किया जा रहा है। संदीप जाखड़ ने बताया कि कैंप में दिल्ली के कैंसर विशेषज्ञ डा. सुमित गोयल, डा. मुदित अग्रवाल, डा. मुनीष गैरोला, डा. कुंदन सिंह, डा. मनीष माधरे, डा. सुआंशु धींगड़ा माधरे, डा विनीत भारद्वाज, डा दिव्य शर्मा, डा आशीष जांच करेंगे। इसके अलावा एमडी मेडिसिन डा. अजयमोहन शर्मा, डा. युधिष्ठिर चौधरी, डा. विवेक छाबड़ा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. श्याम धूडिय़ा, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. अमनदीप अरोड़ा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. पुलकित ठठई, डा. सनमान मांजी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. गुरलीन बोपाराय व डा सुशील पाल अपनी सेवाएं देंगे। इस कैंप में नेत्र रोग, हड्डी रोग, मानसिक रोग, शिशु रोग, स्त्री रोग एवं दंत चिकित्सा के विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी। इस कैंप में सभी मरीजों के टेस्ट निशुल्क किए जाएंगे और दवाइयां फ्री दी जाएंगी।

नशे छुड़ाने के लिए 22 मरीजों का शुरू किया इलाज संस, अबोहर : नशा मुक्त भारत अभियान के प्रोजेक्ट मेरा दोस्त के तहत सीड फार्म पक्का में नशा विरोधी मेडिकल कैंप लगाया गया, जिसमें डा. सुनील गोयल ने 22 नशे के मरीजों का इलाज शुरू किया और नशा न करने के लिए प्रेरित किया। भगवंत भठेजा ने कैंप को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया।

सीड फार्म यूथ क्लब के प्रधान प्रिस कुमार, महासचिव राज सिंह व सेवक सिंह ने नशे की गर्त में फंसे युवाओं को जागरूक कर कैंप में लाने के लिए उल्लेखनीय भूमिका निभाई। इस मौके पर नशा मुक्त भारत अभियान की सहयोगी संस्था बांबे इंस्टिट्यूट के संचालक गगन चुघ ने सभी का आभार जताया और डा. सुनील गोयल व स्कूल हेड भगवंत भठेजा को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी