पांच जगह लगाए कैंपों 1300 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को शहर में पांच स्थानों पर कैंप लगाकर करीब 1300 लोगो को वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 09:58 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 09:58 PM (IST)
पांच जगह लगाए कैंपों 1300 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
पांच जगह लगाए कैंपों 1300 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

संस, अबोहर: स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को शहर में पांच स्थानों पर कैंप लगाकर करीब 1300 लोगो को वैक्सीन लगाई गई। एसएमओ डा. गगनदीप सिंह के नेतृत्व में करीब आठ टीमों ने कैंपों में लोगों को डोज दी। अभियान के नोडल अफसर डा. साहब राम ने बताया कि जब तक लोगों के मोबाइल में रजिस्ट्रेशन या वैक्सीन लगवाने का मैसेज न आए तब तक कैंपों में जाकर भीड़ न बढाएं क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन नहीं लगेगी। वहीं उन्होंनें स्वास्थ्य कर्मचारियों से भी अपील की है कि बिना रजिस्ट्रेशन के किसी को वैक्सीन न लगाएं।

दिल्ली इंटरसिटी को फाजिल्का तक बढ़ाने की मांग संवाद सूत्र, फाजिल्का : रेलवे संबंधी आम लोगों को आ रही समस्याओं व रेलवे संबंधी मांगों को लेकर श्री सनातन धर्म महावीर दल सिद्ध श्री हनुमान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने एक ज्ञापन रेलवे विभाग को सौंपा गया। इस मौके अध्यक्ष अलोक नागपाल ने मांग की कि गाड़ी संख्या नंबर 04640 जोकि फिरोजपुर से मोहाली तक व वापस मोहाली से फिरोजपुर के लिए चलती है। इस गाड़ी को गुरुहरसहाय, जलालाबाद, फाजिल्का, अबोहर के रास्ते से होते हुए श्री गंगानगर तक के लिए बढ़ाया जाए, ताकि इन क्षेत्रों के लोगों को मोहाली तक जाने की सुविधा मिल सके। साथ ही फाजिल्का से दिल्ली तक के लिए चलती गाड़ी, जिसको फाजिल्का से बठिडा तक बंद कर दिया था, जिससे फाजिल्का से दिल्ली के लिए जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की कि उक्त गाड़ी को बठिडा से फाजिल्का तक फिर से बढ़ाया जाए। साथ ही मांग की कि फाजिल्का-फिरोजपुर और फाजिल्का-अबोहर सैक्शन को 24 घंटे के लिए खोला जाए, जिससे यहां गाड़ियों की संख्या बढ़ने से लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि पता चला है कि एक गाड़ी अहमदाबाद से कटड़ा के लिए चलाई जानी है। इस गाड़ी को अहमदाबाद से कटड़ा वाया बीकानेर, हनुमानढ़, गंगानगर व अबोहर, फाजिल्का जलालाबाद के रास्ते फिरोजपुर जालंधर व कटड़ा के लिए चलाया जाए। ताकि यात्रियों को जम्मू व कटड़ा जाने की सुविधा मिल सके।

chat bot
आपका साथी