डीएवी कालेज में सीनेट चुनाव के लिए किया प्रचार

पंजाब यूनिवर्सिटी में 26 सितंबर को होने वाले सीनेट चुनाव के लिए डीएवी मैनेजिग कमेटी नई दिल्ली द्वारा नामित उम्मीदवार प्रोफेसर मनीष वैय्यर के हक में प्रचार करने के लिए डीएवी कालेज मैनेजिग कमेटी के वाइस प्रेजीडेंट एचआर गंधार पहुंचे व उन्होंने लोगों से मिलकर वोट देने की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 09:54 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 09:54 PM (IST)
डीएवी कालेज में सीनेट चुनाव के लिए किया प्रचार
डीएवी कालेज में सीनेट चुनाव के लिए किया प्रचार

संस, अबोहर : पंजाब यूनिवर्सिटी में 26 सितंबर को होने वाले सीनेट चुनाव के लिए डीएवी मैनेजिग कमेटी नई दिल्ली द्वारा नामित उम्मीदवार प्रोफेसर मनीष वैय्यर के हक में प्रचार करने के लिए डीएवी कालेज मैनेजिग कमेटी के वाइस प्रेजीडेंट एचआर गंधार पहुंचे व उन्होंने लोगों से मिलकर वोट देने की अपील की।

इस अवसर पर उनके साथ डीएवी कालेज आफ एजुकेशन की प्रिसीपल डा. उर्मिल सेठी, डीएवी कालेज के प्रिसिपल डा. राजेश महाजन, गोपी चंद आर्य महिला कालेज की प्रिसिपल डा. रेखा सूद हांडा, डीएवी स्कूल की प्रिसिपल स्मिता शर्मा नारंग, डीएवी स्कूल हरिपुरा के प्रिसिपल सुखदेव सिंह सहित कोर कमेटी के सदस्य प्रो. मनोज फुटेला, प्रो. विजय ग्रोवर, प्रो. नीरज मेहता, प्रो. गौरव विज, प्रो. वरिद्र सेतीया, अजय खोसला, प्रो.विजय कुमार व प्रो. कुणाल आदि उपस्थित थे।

प्रशासन गांवों के संग अभियान का प्रचार किया शुरू संवाद सूत्र, सादुलशहर : राज्य सरकार के आदेशानुसार गांधी जयंती पर दो अक्टूबर से प्रस्तावित प्रशासन गावों-शहरों के संग अभियान को लेकर बुधवार को मम्मडखेड़ा, मोरजंडरी ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में नायब तहसीलदार तनवीर सिंह संधू की अध्यक्षता में प्री कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 19 विभागों के संबंधित अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

अभियान के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता. शिक्षक आदि को शामिल कर एक टीमें बनाई जाएगी, जोकि कैंपों में किए जाने वाले कार्यों संबंधी पंचायत के आमजन को जानकारी देगी। दो अक्टूबर से 17 दिसंबर तक लगाए जा रहे शिविरों में कई तरह की सरकारी योजना में पात्र महिला पुरुषों को जोड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी