ब्लड बैंक की कमी पूरी करने के लिए कैंप आज

श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी की ओर से सरकारी अस्पताल फाजिल्का में रविवार को एक रक्तदान कैंप लगाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 03:51 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 03:51 PM (IST)
ब्लड बैंक की कमी पूरी करने के लिए कैंप आज
ब्लड बैंक की कमी पूरी करने के लिए कैंप आज

संवाद सूत्र, फाजिल्का : श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी की ओर से सरकारी अस्पताल फाजिल्का में रविवार को एक रक्तदान कैंप लगाया जा रहा है। आयोजन को लेकर लगभग तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। संस्था के ब्लड शिविर प्रभारी राजीव कुकरेजा व नीरज खोसला ने बताया कि उक्त कैंप रोशन करो जिदगियां प्रोजेक्ट के तहत स्व. राकेश काठपाल की याद में समर्पित लगेगा।

उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती डिमांड के चलते ब्लड की भारी कमी चल रही है। ए-पाजिटिव ब्लड ग्रुप का स्टाक बिल्कुल खत्म हो चुका है और इस ग्रुप के रक्तदानी नहीं मिल रहे। जबकि बाकी ग्रुप भी बहुत कम मात्रा में पड़े है। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा ज्यादा से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगवाए जाने के चलते लगातार ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो रही है। उन्होंने कहा कि अन्य जरूरी लोगों के अलावा थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को हर माह दो से तीन यूनिट रक्तदान लगाता है। ऐसे में रक्तदान करना काफी जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों ने अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई और जिन्हें कोरोना वैक्सीन लगवाए 14 दिन से अधिक का समय हो गया है, वह इन बच्चों के लिए रक्तदान करने के लिए पहुंच सकते हैं। उन्होंने बताया कि कैंप सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े 12 बजे तक लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंप को लेकर टीम के सदस्यों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं, जहां कोरोना महामारी को लेकर जारी हिदायतों का पूर्ण पालन किया जाएगा। इसके अलावा कैंप में रक्तदान करने वालों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी