वीरवार को चार घंटे बंद रहेगा बस स्टैंड

पिछले दो दिन से हड़ताल कर रहे पनबस व पीआरटीसी के कच्चे कर्मचारियों की मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के साथ बैठक बेनतीजा रही

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 10:12 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 10:12 PM (IST)
वीरवार को चार घंटे बंद रहेगा बस स्टैंड
वीरवार को चार घंटे बंद रहेगा बस स्टैंड

संवाद सूत्र, फाजिल्का :

पिछले दो दिन से हड़ताल कर रहे पनबस व पीआरटीसी के कच्चे कर्मचारियों की मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के साथ बैठक बेनतीजा रही, जिसके चलते तीसरे दिन भी हड़ताल के कारण यात्रियों को घंटों सरकारी बसों का इंतजार करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके अलावा कच्चे कर्मचारियों द्वारा प्रांतीय कमेटी के आह्वान पर शहर में रोष मार्च भी निकाला गया, जो शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए डीसी कार्यालय तक पहुंचा, जहां सहायक कमिश्नर फाजिल्का को पंजाब सरकार के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा गया।

तीसरे दिन भी हड़ताल के कारण 25 के करीब बसों के पहिए जाम रहे, जबकि चार से पांच बसें ही विभिन्न रूटों पर चली। हालांकि प्राइवेट बसें चलती रही, लेकिन सरकारी बसों के लिए यात्रियों को घंटों इंतजार करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस दौरान बस स्टैंड पर मौजूद रोड़ावाली निवासी दर्शन सिंह ने बताया कि वह सुबह बस स्टैंड पर पहुंचा तो उसे हड़ताल के बारे में पता चला। पूछने पर पता चला कि बस तो रोड़ांवाली जाएगी, लेकिन इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा। इस मौके यूनियन के प्रधान मनप्रीत सिंह, कोषाध्यक्ष उड़ीक चंद, दलजीत सिंह आदि ने कहा कि बैठक बेनतीजा रहने के चलते संघर्ष को जारी रखने का फैसला लिया गया है, जिसके तहत नौ सितंबर को चार घंटे के लिए बस स्टैंड बंद किए जाएंगे व 10 सितंबर को मुख्य मंत्री की रिहायश के आगे धरना दिया जाएगा। अगर फिर भी उनकी मांग पूरी न हुई तो संघर्ष को तेज किया जाएगा। इस मौके डिपो चेयरमैन प्रितपाल सिंह, सचिव गुरबख्श सिंह, सह सचिव हरभजन सिंह, सीनियर उपप्रधान सुरजीत सिंह, मुख्य सलाहकार रविद्र सिंह व अन्य उपस्थित रहे। --- इन रूटों की बसें रही बंद

हड़ताल के चलते लंबे रूट यानि यमुनानगर, माता चितपूर्णी, जालंधर, चंडीगढ़, गंगानगर, सिरसा, हनुमानगढ़ आदि रूट की बसें भी बंद रही। हालांकि इस दौरान प्राइवेट बसें चलती रहीं, लेकिन लोगों को कई घंटों तक बस स्टैंड पर प्राइवेट बस का इंतजार करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी