गोदाम में सेंध लगाकर चावल की बोरियां ले गए चोर

गांव कीड़ियांवाली में गुरु कृपा इंडस्ट्री के गोदाम में शनिवार रात चोरों ने सेंध लगाकर चावल चोरी कर लिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 10:24 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 10:24 PM (IST)
गोदाम में सेंध लगाकर चावल की बोरियां ले गए चोर
गोदाम में सेंध लगाकर चावल की बोरियां ले गए चोर

संवाद सूत्र, फाजिल्का : गांव कीड़ियांवाली में गुरु कृपा इंडस्ट्री के गोदाम में शनिवार रात चोरों ने सेंध लगाकर चावल चोरी कर लिए। गोदाम में मौजूद चौकीदार ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस को दी शिकायत में मंडी लाधूका निवासी राकेश कुमार ने बताया कि तीन अप्रैल की रात को उसने चोर-चोर की आवाज सुनी, जिसके बाद वह और उसका सहायक मुनिम गोदाम में मौजूद चौकीदार के पास पहुंचे तो चौकीदार ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोदाम की दीवार में सेंध लगाई और गोदाम में घुस गया, जिसके बाद उसने गोदाम में पड़ी चावल की बोरियां चोरी करने प्रयास किया, जब उसने आकर देखा तो दीवार में सेंध लगी हई था। इस दौरान गोदाम में रखी चावल की बोरियों की जांच की तो उनमें से 15 बोरियां चावल की गायब थी। जांच अधिकारी एचसी फौजा सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

किन्नू चोरी के आरोप में चार के खिलाफ केस संस, अबोहर : बहाववाला पुलिस ने बागों में से किन्नू चोरी करके बेचने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । बाजीदपुर भोमा चौकी इंचार्ज एसआइ दविदर सिंह को सूचना मिली थी कि सुरेंद्र सिंह आदि बागों से किन्नू चोरी करके बेचते हैं और पिकअप गाड़ी लेकर गांव दोदा कुलार में घूम रहे हैं। पुलिस ने सुरिद्र सिंह निवासी दौलतपुरा, प्रेमजीत सिंह उर्फ तोती निवासी देसूजोधा के अलावा बिट्टू सिंह निवासी सप्पांवाली व तरसेम सिंह निवासी गांव सप्पांवाली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।

chat bot
आपका साथी