श्रीगंगानगर पहुंची बीएसएफ की साइकिल रैली

जम्मू से चली बीएसएफ की साइकिल रैली ने पंजाब क्षेत्र से फाजिल्का एवं अबोहर होते हुए रविवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर में प्रवेश किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 09:47 PM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 09:47 PM (IST)
श्रीगंगानगर पहुंची बीएसएफ की साइकिल रैली
श्रीगंगानगर पहुंची बीएसएफ की साइकिल रैली

संस, अबोहर : जम्मू से चली बीएसएफ की साइकिल रैली ने पंजाब क्षेत्र से फाजिल्का एवं अबोहर होते हुए रविवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर में प्रवेश किया। पंजाब राजस्थान सीमा पर एकता मंच व जैन इंस्टिट्यूट आफ नर्सिंग की ओर से रैली का भव्य स्वगत किया गया।

डिप्टी कमांडेंट सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि यह रैली जम्मू फ्रंटियर के अधीन पंजाब के बाद श्रीगंगानगर रायसिंहनगर, सतराना सीमा चौकी आक्ट्रोई से शुरू होते हुए भारत - पाकिस्तान, अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ बीकानेर, जोधपुर, फलौदी, दांडी गुजरात तक जाएगी । 49 दिनों की रैली का मुख्य उद्देश्य यात्रा के दौरान 1993 किलोमीटर का सफर तय कर भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट, न्यू इंडिया फिट इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा क्लीन विलेज ग्रीन विलेज मिशन के बारे में देशवासियों को जागरूक करना है। इस अवसर पर एकता मंच व जैन इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग ने पुष्प वर्षा करते हुए, फल व जलपान की व्यवस्था की एवं भारत माता की जयघोष करते हुए रैली का स्वागत किया। इस अवसर पर जैन इंस्टिट्यूट के निदेशक अंकित जैन, एकता मंच से महासचिव प्रीतपाल तंवर, संयोजक अश्वनी माहर, योगेश लीला, आलोक चतुर्वेदी, हरमनदीप, श्रवण, राजकुमार आदि मौजूद रहे। विद्यार्थियों को कानूनों व अधिकारों की दी जानकारी संस, अबोहर : सरकारी सीसे स्कूल बल्लुआना व चननखेड़ा में कानूनी जागरूकता सेमिनार लगाया गया। इस अवसर पर पीएलवी दर्शन लाल चुघ व एडवोकेट अजय गिल्होत्रा ने कानून व अधिकारों के प्रति जागरूक किया ।

पीएलटी दर्शन लाल चुघ ने कहा कि लोगों में कानून के प्रति जागरूकता का अभाव है, जिसके चलते वह इसका फायदा नहीं उठा पाते। उन्होंने विद्यार्थियों व स्टाफ को फौजदारी कानूनों संबंधी जानकारी दी। एडवोकेट अजय गिल्होत्रा ने आइपीसी, जाब्ता फोजदारी, एनडीपीएस, संशोधन एक्टों संबंधी जानकारी दी। पीड़ित व्यक्ति पंजाब पुलिस महिला मित्र (वूमैन हेल्प डैस्क) के हेल्प लाइन नंबर 112, 181, 1091 पर पुलिस सहायता तुरंत हासिल कर सकता है।

chat bot
आपका साथी