बच्चों को साहित्य से जोड़ने के लिए बांटी किताबें

जिला शिक्षा अधिकारी त्रिलोचन सिंह के मागर्दशन में जिलेभर में लाइब्रेरी लंगर का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल लड़कों के प्रिसीपल राजेश सचदेवा के नेतृत्व में स्कूल प्रांगण अरोड़वंश धर्मशाला नेहरू पार्क व गुरुद्वारा सिंह सभा में लाइब्रेरी लंगर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 09:57 PM (IST)
बच्चों को साहित्य से जोड़ने के लिए बांटी किताबें
बच्चों को साहित्य से जोड़ने के लिए बांटी किताबें

संवद सहयोगी, अबोहर : जिला शिक्षा अधिकारी त्रिलोचन सिंह के मागर्दशन में जिलेभर में लाइब्रेरी लंगर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल लड़कों के प्रिसीपल राजेश सचदेवा के नेतृत्व में स्कूल प्रांगण, अरोड़वंश धर्मशाला नेहरू पार्क व गुरुद्वारा सिंह सभा में लाइब्रेरी लंगर लगाया गया।

स्कूल प्रिसीपल राजेश सचदेवा ने बताया कि स्कूल में धार्मिक एवं साहित्यक पुस्तकों का लंगर स्कूल के सात विभिन्न कमरों में लगाया गया, जिसमें दर्जनों स्कूली बच्चे पुस्तकें लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की आपदा के चलते स्कूलों के बंद होने से बेशक पढ़ाई आनलाईन माध्यम से हो रही हैं, लेकिन फिर भी कहीं न कहीं हर समय फोन से जुडे़ रहने के कारण छात्रवर्ग ऊब चुका है। ऐसे में बच्चों को ज्ञानवर्धक पुस्तकें देना पंजाब सरकार का सराहनीय प्रयास है। इससे बच्चो के ज्ञान मे वृद्धि होने के साथ साथ वे अपना वक्त भी अच्छे से गुजार पाएंगें। उन्होंने बताया कि जो बच्चे यह पुस्तकें पूरी पढ़कर लौटाएंगे। उनसे पुस्तकों में पढे गए साहित्य संबंधी प्रशन पूछे जाएंगें, जो सही जवाब देंगें उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए इनाम भी दिया जाएगा। इस मौके पर अध्यापिका विशालनी व एकता, अध्यापक सतीश चराया, नरोत्तम सिंह, सुरेंद्र पाल, सुरेंद्र कुमार, सुशील कुमार व विनय मेहरा मौजूद थे।

किताबों का लंगर लगाना प्रशंसनीय कदम : संदीप जाखड़ संस, अबोहर : सरकारी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गिद्दड़ावाली में दो दिवसीय लाइब्रेरी लंगर लगाया गया। लाइब्रेरी इंचार्ज प्रेम कुमार ने बताया कि पहले दिन गांव मौजगढ़, गिद्दड़ावाली, जंडवाला हनुवंता एवं खुइयांसरवर में लंगर लगाया गया। दूसरे दिन स्कूल में लंगर लगाया गया, जिसमें विशेष तौर पर जिला कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ पहुंचे।

इस दौरान संदीप जाखड़ ने स्कूल के विकास को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्कूल स्टाफ एवं प्रिसिपल को बधाई दी । उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए किताबों के लंगर की प्रशंसा की और कहा कि इससे बच्चों को किताबी ज्ञान मिलेगा। इस अवसर पर आर्ट वर्क के लिए मनप्रीत, हरप्रीत कौर व बिशंबर सामा की प्रशंसा विशेष तौर पर की। इस मौके पर समूह स्टाफ मौजूद था।

chat bot
आपका साथी