रक्तदान कैंप 28 को

श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी की ओर से सरकारी अस्पताल फाजिल्का में रविवार को रक्तदान कैंप लगाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 04:02 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 04:02 PM (IST)
रक्तदान कैंप 28 को
रक्तदान कैंप 28 को

संवाद सूत्र, फाजिल्का : श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी की ओर से सरकारी अस्पताल फाजिल्का में रविवार को रक्तदान कैंप लगाया जा रहा है। इस मौके संस्था के ब्लड शिविर प्रभारी राजीव कुकरेजा व नीरज खोसला ने बताया कि लोगों की ओर से ज्यादा से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगवाए जाने के चलते लगातार ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो रही है।

उन्होंने कहा कि अन्य जरूरी लोगों के अलावा थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को हर माह दो से तीन यूनिट रक्तदान लगाता है। ऐसे में रक्तदान करना काफी जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों ने अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई और जिन्हें कोरोना वैक्सीन लगवाए 14 दिन से अधिक का समय हो गया है, वह इन बच्चों के लिए रक्तदान करने के लिए पहुंच सकते हैं। उन्होंने बताया कि कैंप सुबह नौ बजे से डेढ़ बजे तक लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंप को लेकर टीम के सदस्यों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं, जहां कोरोना महामारी को लेकर जारी हिदायतों का पूर्ण पालन किया जाएगा। इसके अलावा कैंप में रक्तदान करने वालों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी