रक्तदान कैंप रविवार को

श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी द्वारा गुरु का लंगर सेवा सोसायटी जलालबाद के सहयोग से गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा जलालाबाद में रविवार को रक्तदान कैंप लगाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:07 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:07 PM (IST)
रक्तदान कैंप रविवार को
रक्तदान कैंप रविवार को

संवाद सूत्र, जलालाबाद : श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी द्वारा गुरु का लंगर सेवा सोसायटी जलालबाद के सहयोग से गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा जलालाबाद में रविवार को रक्तदान कैंप लगाया जा रहा है। संस्था के ब्लड शिविर प्रभारी राजीव कुकरेजा व नीरज खोसला ने बताया कि अन्य जरूरी लोगों के अलावा थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों को हर माह दो से तीन यूनिट रक्तदान लगाता है। जलालाबाद शहर में ऐसे 10 से 15 बच्चे हैं जो फाजिल्का और फरीदकोट जाकर ब्लड लगवाते हैं। ऐसे में इनको रक्त को लेकर कोई परेशानी ना हो इसके लिए रक्तदान करना काफी जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों ने अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई और जिन्हें कोरोना वैक्सीन लगवाए 14 दिन से अधिक का समय हो गया है, वह इन बच्चों के लिए रक्तदान करने के लिए पहुंच सकते हैं। उन्होंने बताया कि कैंप सुबह साढ़े आठ बजे से डेढ 12 बजे तक लगाया जाएगा। मरीजों के लिए किया रक्तदान संस, अबोहर: विश्व हिदू परिषद के सदस्यों ने आपात समय में मरीजों को जरूरत पड़ने पर रक्तदान किया। रामदेव नगरी गली नंबर 2 निवासी मिदू को रक्त की जरूरत पडने पर विहिप के सदस्यों हेमराम, जगरूप सिंह ने ब्लड इंचार्ज मनीष मेंहदीरत्ता के नेतृत्व में रक्तदान किया। इस अवसर पर विहिप के जिला अध्यक्ष सुनील वधवा व जिला महामंत्री ललित सोनी ने सभीसे अपील की है कि किसी भी मरीज को जरूरत पड़ने रक्तदान अवश्य करें। स्कूल में लगाए पौधे संस, अबोहर: श्री रोशनलाल जैन सर्वहितकारी विद्या मंदिर में पौधारोपण का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के वाइस चेयरमैन सीताराम शर्मा ने आम के पौधे स्कूल में लगाने के लिए भेंट किए। पौधारोपण अभियान की शुरूआत स्कूल के चेयरमैन धनपत सियाग व स्कूल प्रिसिपल किरण तिन्ना ने पौधारोपण करते हुए की। इस मौके पर उनके साथ स्कूल प्रबंधक कमेटी मेंबर फकीर चंद गोयल, जैत कंवर, डॉ राकेश सहगल, रामपाल ,विनोद सिडाना आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी