अबोहर में कोरोना से सात लोगों की मौत

अबोहर में शनिवार को कोरोना से सात लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:29 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:29 PM (IST)
अबोहर में कोरोना से सात लोगों की मौत
अबोहर में कोरोना से सात लोगों की मौत

संवाद सहयोगी, अबोहर : अबोहर में शनिवार को कोरोना से सात लोगों की मौत हो गई। जिनके शवों का अंतिम संस्कार नर सेवा समिति के सदस्यों तथा हेल्थ वर्कर की निगरानी में किया गया।

धर्म नगरी की गली नंबर तीन निवासी 66 वर्षीय सूबा राम की 9 मई को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई थी। उनका श्रीमुक्तसर साहिब में इलाज चल रहा था, जहा उनकी मौत हो गई। इसके अलावा एकता कालोनी निवासी शीला देवी छाबड़ा पत्नी गग्गू राम छाबड़ा आयु 75 वर्ष की शनिवार को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई थी व उन्हें बठिडा रेफर किया गया था जहां रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके अलावा वेद प्रकाश जिनकी आयु करीब 60 वर्ष थी के 4 मई को कोरोना सैंपल लिए गए थे व उनका फरीदकोट के मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था, जहां उनकी शुक्रवार देर रात मौत हो गई। यहीं बस नहीं 75 वर्षीय निर्मल कांता पत्नी रघुनंदन निवासी जैन भवन के 12 मई को सैंपल लिए गए थे व उनका फरीदकोट के मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा था कि उन्होंने वहां दम तोड़ दिया। इसके अलावा 73 वर्षीय राजकृष्ण निवासी गली नंबर 12-13 की 2 मई को रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई थी व शनिवार को उनका निधन हो गया। बसंत नगरी निवासी 82 वर्षीय दुनी चंद की कोरोना रिपोर्ट 13 मई को पाजिटिव पाई गई थी व उनकी मौत हो गई। इसके अलावा 40 वर्षीय रानी पत्नी सोहन लाल भी कोरोना के खिलाफ जिदगी की जंग हार गई। सभी मृतकों का अंतिम संस्कार नर सेवा नारायण सेवा समिति के प्रधान राजू चराया की अगुवाई में हेल्थ वर्कर जगदीश कुमार व टहल सिंह की निगरानी में परिवारिक सदस्यों की मदद से करवाया गया।

chat bot
आपका साथी