बेरोजगार अध्यापकों पर लाठिया बरसाने की भाजपा विधायक ने की निदा

रोजगार की मांग को लेकर मुख्यमंत्री का मोती महल घेरने जा रहे बेरोजगार सांझ मंच ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 03:48 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 03:48 PM (IST)
बेरोजगार अध्यापकों पर लाठिया बरसाने की भाजपा विधायक ने की निदा
बेरोजगार अध्यापकों पर लाठिया बरसाने की भाजपा विधायक ने की निदा

संस, अबोहर : रोजगार की मांग को लेकर मुख्यमंत्री का मोती महल घेरने जा रहे बेरोजगार सांझा मोर्चा के सदस्यों पर लाठियां बरसाने पर भाजपा विधायक अरुण नारंग ने कड़ी निदा की है।

प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधायक ने कहा कि कैप्टन की कांग्रेस सरकार ने जनता को घर-घर नौकरी देने का वादा कर बहुत बड़ा धोखा किया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने सत्ता में आने से पहले हर घर नौकरी देने का वादा किया लेकिन आज तक उसे पूरा नहीं किया जिस कारण बेरोजगार नौजवान आज भी नौकरी के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे हैं, जब वे नौकरी की मांग करते हैं तो उन्हें नौकरी देने की बजाए उन पर लाठियां बरसाई जाती है जोकि लोकतंत्र का हनन है। उन्होंने कहा कि ताजा घटनाक्रम में मंगलवार को जब बेरोजगार अध्यापक नौकरी की मांग को लेकर मोती महल घेरने जा रहे थे तो पुलिस प्रशासन ने उन पर लाठियां बरसाते हुए उनको हिरासत में ले लिया, इस संघर्ष के दौरान महिला अध्यापकों को भी नहीं बख्शा गया। उन्होने कहा कि कैप्टन सरकार इस प्रकार से बेरोजगारों पर अत्याचार कर भविष्य में किस मूंह से वोट मांगेगी। विधायक ने कहा कि अपने मैनीफेस्टो के समय कैप्टन ने गुटका साहिब पकड़कर कर्मचारियों से वादा किया था कि मंत्रीमंडल की पहली बैठक में वे छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट को ऐलान करेंगें जो आज तक लागू नहीं हुआ। इतना ही नहीं वित्त मंत्री हर माह छठे वेतन आयोग को लागू करने की बात टालते टालते साढे चार वर्ष का समय बिता दिया लेकिन यह रिपोर्ट आज तक लागू नहीं हुई। इसके अलावा कर्मचारियों के एक जुलाई 2016 से डीए का तीन प्रतिशत बकाया भी अभी तक नहीं दिया गया। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों पर 200 रुपये सर्विस टैक्स के रूप में कटौती कर उनकी जेबों पर डाका डाला गया। विधायक नारंग ने कहा कि पंजाब के अधिकतर सरकारी विभागों के कर्मचारी सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ पिछले काफी समय से हड़तालों पर बैठे हैं। जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार के अपने ही कर्मचारी कैप्टन सरकार से बुरी तरह से दुखी हैं।

chat bot
आपका साथी