वैक्सीन लगाने वाले डाक्टरों व स्टाफ का किया सम्मान

ोरोना काल के समय शहरवासियों को अपनी जान पर खेलकर कोरेाना से बचाने वाले कोरोना योद्धाओं डाक्टरों एवं स्टाफ को भाजपा की ओर से सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:52 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:52 PM (IST)
वैक्सीन लगाने वाले डाक्टरों व स्टाफ का किया सम्मान
वैक्सीन लगाने वाले डाक्टरों व स्टाफ का किया सम्मान

संवाद सहयोगी, अबोहर : कोरोना काल के समय शहरवासियों को अपनी जान पर खेलकर कोरेाना से बचाने वाले कोरोना योद्धाओं डाक्टरों एवं स्टाफ को भाजपा की ओर से सम्मानित किया गया। भाजपा विधायक अरूण नारंग के नेतृत्व में पहुंचे भाजपा पदाधिकारियों ने अस्पताल के डाक्टर साहब राम और अन्य स्टाफ तथा कोरोना वारियर्स को उनकी शानदार सेवाओं के लिए सम्मानित करते हुए उनका आभार जताया।

इस मौके पर विधायक नारंग ने कहा कि कोरोना काल की आपात स्थिति में अस्पताल के डाक्टरों व स्टाफ ने दिन रात बिना अपनी जान की परवाह किए न सिर्फ कोरोना सैंपलिग में सहयोग दिया, बल्कि इस पर विजय पाने के लिए जब देश में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हुई तो इन्होंनें लगातार सेवाएं देते हुए अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीन लगाई और उन्हें कोरोना से मुक्ति दिलाई। विधायक ने कहा कि इनके भरकस प्रयासों से ही आज हमारा देश करीब एक अरब लोगों को वैक्सीन लगाने का आंकड़ा पार कर सका है, जोकि हमारे लिए गर्व की बात है। विधायक द्वारा डा. साहब राम, डा. दीक्षी बब्बर, पीपी यूनिट इंचार्ज लक्ष्मी रानी, स्वास्थ्य कर्मी भारत सेठी, एएनएम दिनेश रानी, रानीपाल, लखविदर कौर, संजय राजपूत, आशा वर्कर अंजू बाला, सुमन रानी, सुमनजीत, सर्बजीत कौर, मोनिका रानी, सिमरन को सम्मानित किया गया। इस मौके पर धनपत सियाग, डा. विशाल तनेजा, अमन छाबड़ा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

शत फीसद रहा सत्यम ग‌र्ल्स कालेज का परिणाम संस, अबोहर : सत्यम ग‌र्ल्स कालेज सैयदावाली का बीए चौथे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी रहा। प्रिसिपल हैपी राय खत्री ने बताया कि मोनिका पुत्री मोहन लाल ने 96.5 प्रतिशत अंक लेकर कालेज में पहला स्थान हासिल किया है। इसके अलावा नीतू रानी पुत्री मदन लाल ने 95.25 फीसद अंक लेकर दूसरा व रितु शर्मा पुत्र रणधीर कुमार शर्मा ने 94.5 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। शानदार परीक्षा परिणाम पर चेयरमैन रिछपाल खाटीवाल व वाइस प्रिसिपल बलराम खाटीवाल ने छात्राओं, उनके अभिभावकों व कालेज के स्टाफ को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी