बाइक सवार की कैंटर के नीचे आने से मौत

शहर के श्री मुक्तसर साहिब रोड पर मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाकर लौट रहे एक व्यक्ति की कैंटर के नीचे आने मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 04:53 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:42 PM (IST)
बाइक सवार की कैंटर के नीचे आने से मौत
बाइक सवार की कैंटर के नीचे आने से मौत

संवाद सूत्र, जलालाबाद (फाजिल्का) : शहर के श्री मुक्तसर साहिब रोड पर मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाकर लौट रहे एक व्यक्ति की कैंटर के नीचे आने मौत हो गई। इस हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया लेकिन थोड़ी दूर जाकर उसने कैंटर को साइड में खड़ा किया और फरार हो गया। उधर सूचना मिलते ही जलालाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

सरकारी अस्पताल में मृतक मोहकम वाली निवासी कश्मीर सिंह के रिश्तेदारों ने बताया कि जलालाबाद में उनकी रिश्तेदारी में ही विवाह समारोह था। समारोह में कश्मीर सिंह का परिवार पहले ही शामिल होने के लिए पहुंच गया। जबकि कश्मीर सिंह बाद में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए निकला। इस दौरान जब कश्मीर सिंह जलालाबाद के फ्लाईओवर के पास पेट्रोल पंप से मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाकर निकला तो सड़क पर आ रहे एक तेल से भरे कैंटर के साथ उसकी टक्कर हो गई। इस कारण मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और कश्मीर सिंह कैंटर के नीचे आ गया जिससे कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कैंटर चालक कुछ दूरी पर कैंटर छोड़कर फरार हो गया। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैफिक बहाल करवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक के दो बेटे और दो बेटियां हैं। उधर, कश्मीर सिंह की मौत से उसके गांव में शोक की लहर है।

chat bot
आपका साथी