साइकिल रैली निकालकर दिया नशा छोड़ने व खेलों से जुड़ने का संदेश

ऊधम एनजीओ एमएस एकेडमी द्वारा नशा छड्डो कोहड़ वड्डो के तहत नशों के खिलाफ साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:43 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:43 PM (IST)
साइकिल रैली निकालकर दिया नशा छोड़ने व खेलों से जुड़ने का संदेश
साइकिल रैली निकालकर दिया नशा छोड़ने व खेलों से जुड़ने का संदेश

संस, अबोहर : ऊधम एनजीओ एमएस एकेडमी द्वारा नशा छड्डो कोहड़ वड्डो के तहत नशों के खिलाफ साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

कोच मलकीत सिंह ने बताया कि यह रैली हर रविवार को पंजाब के विभिन्न गांवों व शहरों में युवाओं को नशों से दूर रहने व खेलों में भाग लेने को प्रेरित करने के लिए निकाली गई। यह रैली गांव बहाववलवासी, केराखेड़ा, मलूकपुरा, गुरुसर योद्धा होती हुई गांव पक्की, बल्लुआना, चननखेड़ा, वापस अबोहर पहुंची। उन्होंने कहा कि अगर हमारी जागरूकता रैली से यदि कोई एक भी भटका हुआ नौजवान यदि नशा छोड़कर खेलों की ओर आ जाता है हमारी साइकिल जागरूकता रैली सार्थक सिद्ध होगी।

chat bot
आपका साथी