आनलाइन लेख मुकाबले में भावना प्रथम

भाग सिंह खालसा कालेज फार विमन काला टिब्बा के राजनीति शास्त्र विभाग की ओर से आनलाइन लेख मुकाबला करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:27 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:27 PM (IST)
आनलाइन लेख मुकाबले में भावना प्रथम
आनलाइन लेख मुकाबले में भावना प्रथम

संस, अबोहर: भाग सिंह खालसा कालेज फार विमन काला टिब्बा के राजनीति शास्त्र विभाग की ओर से आनलाइन लेख मुकाबला करवाया गया। मुकाबले में डा. भीमराव आंबेडकर के विचारों की वर्तमान राजनीति पर प्रासंगिकता विषय पर विद्यार्थियों ने लेख लिखकर भेजे। मुकाबलों की जजमेंट डा. रिपनदीप कौर भुल्लर, डा. वरिद्र कौर भुल्लर व प्रो. अमरिद्र सिंह संधू ने की।

इन मुकाबलों में भावना ने प्रथम स्थान, हरप्रीत कौर ने दूसरा व कुसुम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन लेख मुकाबलों के सफल आयोजन पर कार्यकारी प्रिसिपल बलजीत कौर विद्यार्थियों व अध्यापिका पूनम को बधाई दी। आनलाइन करवाई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता संस, अबोहर: गोपीचंद आर्य महिला कालेज की प्राचार्या डा. रेखा सूद हांडा के निर्देश पर इंग्लिश साहित्य के महान लेखक विलियम शेक्सपियर की जयंती पर आनलाइन राष्ट्रीय स्तरीय पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इंग्लिश विभागाध्यक्षा डा. आरती कपूर के नेतृत्व में इस मुकाबले को दो भागों में बांटा गया। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

निर्णायक मण्डल में डा. रागिनी मित्तल, ज्योति सिंहमार व अमनदीप की ओर से घोषित किए गए। परिणामानुसार पिक्टोरियल रिप्रजेंटेशन मुकाबले में सुकून सिंह एपीजे कालेज फार फाइन आर्ट जालंधर व नेहा हंसराज महिला महाविद्यालय जालधंर ने प्रथम स्थान, मानसी जिदल डीएवी कालेज श्रीगंगानगर व शुभ कुमार गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर ने द्वितीय स्थान व धर्मदीप डीएवी कालेज सैक्टर 10 चंडीगढ़ व शर्मा बीबीके डीएवी कालेज फार वूमेन अमृतसर ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं क्विश्चन फारसेस में चन्नजीत सिंह, एकमजोत कौर प्रथम, प्रियंका गोपीचंद कालेज अबोहर व मुस्कान कोहली द्वितीय रही। हरमनजोत कौर तृतीय स्थान पर रही। समस्त प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र व विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। प्राचार्या डा. रेखा सूद हांडा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर डा. आरती कपूर, डा. सीमा सोमानी व अमनदीप सहित विजेता छात्राओं को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी