मांगों को लेकर भाकियू ने किया एफसीआइ का घेराव

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां ने जलालाबाद में एफसीआइ का घेराव किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 05:46 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 05:46 PM (IST)
मांगों को लेकर भाकियू ने किया एफसीआइ का घेराव
मांगों को लेकर भाकियू ने किया एफसीआइ का घेराव

संवाद सूत्र, जलालाबाद : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां ने जलालाबाद में एफसीआइ का घेराव किया। इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों को केंद्रीय अनाज मंत्री के नाम पर एक ज्ञापन सौंप कर मांग की कि गेहूं की खरीद के लिए जमीन की जमाबंदी पेश करने का फैसला वापस लिया जाए और अदायगी फसल के काश्तकार को दी जाए, सीधे बैंक खातों में अदायगी का प्रबंध फिलहाल वापस लिया जाए, तय किए गए एमएसपी पर समूह फसलों की खरीद की गारंटी दी जाए, एफसीआइ के लिए फसली खरीद बजट का पूरा प्रबंध किया जाए। इसके अलावा यह भी मांग की कि तीनों काले कृषि कानूनों, बिजली बिल 2020 और पराली आर्डिनेंस तुरंत रद किए जाएं। इस मौके वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरविदर सिंह ने कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा ना किया गया तो संघर्ष तेज किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरविदर सिंह, पूर्ण सिंह, प्राणनाथ, सावन सिंह, बाबा कृपाल सिंह, सुनील कुमार, सरवन कुमार, सुरजीत सिंह, तरसेम सिंह, जबर सिंह, परमजीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी