नहरी विभाग का बेलदार व मेट निलंबित, दो अन्य पर भी केस

भारतीय किसान यूनियन राजेवाल की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा के सहयोग से गांव दीवानखेड़ा में नहरी मोघे से छेडछाड़ करने वाले आरोपितों के खिलाफ कारवाई की मांग को लेकर लगाए गए धरने के बाद नहरी विभाग ने बेलदार व एक मेट को जांच रिपोर्ट आने तक निलंबित कर दिया है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 10:43 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 10:43 PM (IST)
नहरी विभाग का बेलदार व मेट निलंबित, दो अन्य पर भी केस
नहरी विभाग का बेलदार व मेट निलंबित, दो अन्य पर भी केस

संवाद सहयोगी, अबोहर : भारतीय किसान यूनियन राजेवाल की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा के सहयोग से गांव दीवानखेड़ा में नहरी मोघे से छेडछाड़ करने वाले आरोपितों के खिलाफ कारवाई की मांग को लेकर लगाए गए धरने के बाद नहरी विभाग ने बेलदार व एक मेट को जांच रिपोर्ट आने तक निलंबित कर दिया है, जबकि दो अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है। देर रात हुई इस कारवाई के बाद किसानों ने धरना उठा दिया।

नहरी विभाग ने मेट रमेश कुमार व बेलदार राम कृष्ण कुमार को 16 जून से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। वहीं नहरी विभाग की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में मुरारी लाल व मिट्टू सिंह को नामजद किया है। गौरतलब है कि 14 जून की रात नौ बजे कुछ लोगों ने बिना मंजूरी लिए मोघा नंबर 64522 मोघा तोड़ कर नीचा करने की कोशिश की थी। किसानों ने ऐसा करने वालों के खिलाफ नहरी विभाग को शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन विभाग ने कोई कारवाई नहीं की तो किसानों ने शुक्रवार को श्रीगंगानगर हार्इंवे पर जाम लगा दिया था, जिसके बाद विभागीय अमला हरकत में आया व देर रात कारवाई के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।

दहेज मांगने वाले ससुरालियों पर केस संवाद सूत्र, जलालाबाद : थाना अमीरखास पुलिस ने दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट के आरोप में उसके पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव सुल्ला निवासी हरप्रीत ने बताया कि उसकी शादी साल 2020 में गांव गामू वाला निवासी बलजीत सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद उसका ससुराल परिवार दहेज के लिए परेशान करने लगा। उसके पति बलजीत सिंह, ससुर जगजीत सिंह व सास शांती बाई ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। जांच अधिकारी एएसआइ सुखदेव सिंह ने बताया कि आरोपितों पर मामला दर्ज कर कार्रंवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी