शराब फैक्ट्री के विरोध में शुरू किया मरणव्रत
हीरावाली में शराब फैक्ट्री बनाए जाने के विरोध में पिछले नौ दिन से नेशनल हाइवे जाम कर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने जहा पहले केवल हाईवे जाम किया था फिर उन्होंने भूख हड़ताल शुरू कर दी थी।
संवाद सूत्र, खुईखेड़ा (फाजिल्का) : हीरावाली में शराब फैक्ट्री बनाए जाने के विरोध में पिछले नौ दिन से नेशनल हाइवे जाम कर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने जहा पहले केवल हाईवे जाम किया था, फिर उन्होंने भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। लेकिन अब ग्रामीणों ने आरपार की लड़ाई शुरू करते हुए मरणव्रत की शुरुआत भी कर दी है। मंगलवार को नौवें दिन जहा 5-5 महिला पुरुष भूख हड़ताल पर बैठे वहीं गाव हीरावाली के जैलदार परिवार के नमिता देवी व विनोद झींझा ने मरणव्रत भी शुरू कर दिया है। गाव हीरावाली के जैलदार परिवार के पति पत्नी नमिता देवी व विनोद झींझा ने कहा है कि हजारों ग्रामीणों की सुनवाई न होने के चलते उन्होंने मरणव्रत पर बैठने का निर्णय लिया है। नौवें दिन की भूख हड़ताल पर पांच पुरुष मिस्त्री मंगल सिंह, रूप सिंह, लक्ष्मण दास, रामचंद्र केशवानिया, संदीप झींझा व छह महिलाएं कमला देवी, संतोष जांगू, वनीता देवी, उर्मिला देवी, इंद्रा देवी व कौशल्या देवी बैठी।
इस मौके अनिल कुमार झींझा, विकास झींझा, अश्वनी कुमार स्वामी, सतपाल शर्मा, हीरांवाली के सरपंच अनिल कुमार, बलराम सुथार, खुईखेड़ा के सरपंच भोभा राम ने कहा कि भले ही फैक्ट्री के संचालकों की ओर से रोजगार देने की बात कही जा रही है। लेकिन उनके घरों के पास शराब फैक्ट्री लगने से जो नौजवान नशे से दूर हैं, वह भी नशे में पड़ जाएंगे। वहीं धरने पर बैठी महिलाओं ने कहा कि शराब फैक्ट्री लगने से उनका यहां से गुजरना मुश्किल हो जाएगा और उनके घर रिश्तेदार आने से पहले कई सौ बार सोचेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिनों से पुरूषों के अलावा महिलाएं भी धरने पर बैठी हैं। लेकिन इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारी उनकी सुध नहीं ले रहे। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द उक्त फैक्ट्री के कार्य को रोके जाने संबंधी कार्रवाई की जाए।