कटारिया स्वीट से दूसरी बार पकड़ा गया प्रतिबंधित पालिथीन, होगा पांच हजार जुर्माना : सैनेटरी इंस्पेक्टर

नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलिश के दिशानिर्देशों पर निगम अधिकारियों ने छापेमारी की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 03:33 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:14 PM (IST)
कटारिया स्वीट से दूसरी बार पकड़ा गया प्रतिबंधित पालिथीन, होगा पांच हजार जुर्माना : सैनेटरी इंस्पेक्टर
कटारिया स्वीट से दूसरी बार पकड़ा गया प्रतिबंधित पालिथीन, होगा पांच हजार जुर्माना : सैनेटरी इंस्पेक्टर

संस, अबोहर : नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलिश के दिशानिर्देशों पर निगम अधिकारियों ने शहर में प्रतिबंधित पालीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है, जिसके तहत निगम की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आनंद नगरी स्थित साहिल बरतन स्टोर पर दबिश देते हुए वहां से एक किलो प्रतिबंधित पालीथिन बरामद किया। इसी प्रकार से निगम की टीम ने कटारिया स्वीट हाऊस पर भी दबिश देकर वहां से प्रतिबंधित पालीथिन बरामद किया है। नगर निगम के सीनियर सैनेटरी इंस्पेक्टर करतार सिंह व जसविदर सिंह ने बताया कि कटारिया स्वीट हाउस से पांच किलो व साहिल बर्तन स्टोर से एक किलो पालीथिन बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि कटारिया स्वीट हाउस से दूसरी बार पालीथिन पकड़ा गया है, जिसके चलते अब उनको पांच हजार रुपये जुर्माना ठोका जाएगा, जबकि साहिल बर्तन स्टोर से पहली बार पालीथिन पकड़ा गया है जिसके चलते उन्हें दो हजार का जुर्माना किया जाएगा। दुकानदारों, रेहड़ीवालों व होलसेल विक्रेताओं से प्रतिबंधित पालीथिन का इस्तेमाल न करने की अपील करते हुए कहा कि वह प्रतिबंधित पालीथिन को बिल्कुल प्रयोग में न लाएं, अन्यथा पकड़े जाने पर उनके खिलाफ विभागीय कारवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि नगर निगम द्वारा शहर में करीब पांच महीने पहले पालीथिन के इस्तेमाल पर पूर्ण तौर पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद कुछ दुकानदार इसका चोरी छिपे इस्तेमाल कर रहे हैं। नगर निगम द्वारा ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कारवाई भी की जाती है व दुकानदारों की जांच भी की जाती है, ताकि इस प्रतिबंध को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके। सैनेटरी इंस्पेक्टर ने बताया कि अब तक करीब 200 क्विंटल प्रतिबंधित प्लास्टिक के लिफाफे जब्त कर दुकानदारों को जुर्माने किए जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी