वीकेंड लाकडाउन के दौरान बैंक बाजार बंद परंतु सरकारी स्कूल रहे खुले

जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के बढते हुए मामलों को देखते हुए जिले में शनिवार चालू रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 03:28 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 03:28 PM (IST)
वीकेंड लाकडाउन के दौरान बैंक बाजार बंद परंतु सरकारी स्कूल रहे खुले
वीकेंड लाकडाउन के दौरान बैंक बाजार बंद परंतु सरकारी स्कूल रहे खुले

संस, अबोहर : जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के बढते हुए मामलों को देखते हुए जिले में शनिवार व रविवार को वीकेंड लाकडाउन लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। जिसके तहत बैंकों समेत बाजार व सरकारी विभाग बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन इन आदेशों को दरकिनार करते हुए शनिवार को शहरों व गांवों के समस्त सरकारी स्कूल खुले दिखे। जिससे लगता है कि सरकारी आदेशों की पालना सरकारी विभाग ही नहीं कर रहे।

सरकारी स्कूलों के अध्यापक शहरी व अलग अलग गांवों में सैकडों की गिनती में जाते हैं। जिन्हें स्कूल खुलने की वजह से वहां पहुंचने को मजबूर होना पड रहा है। कई अध्यापकों ने बताया कि जब जिले भर में वीकेंड लाकडाउन लगाया गया है तो स्कूल क्यों खोले जा रहे हैं। प्रशासन का तो यहां तक आदेश हैं कि कोई भी वाहन बिना मंजूरी के नहीं चलाया जा सकता, इसके बावजूद शिक्षा विभाग अध्यापकों को स्कूल आने के लिए मजबूर कर रहा है। यह बात उनकी समझ से भी परे हैं। हालांकि स्कूलों में बच्चे भी नहीं आते। उन्होंने कहा कि इस बाबत कोई अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं देता। उन्होंने बताया कि वीकेंड लाकडाउन के दौरान सरकारी बैंक, सरकारी कार्यालय व बाजार पूरी तरह से बंद रहते हैं, परंतु स्कूल खोले जा रहे है जो सरकारी आदेशों की अवहेलना ही कहा जा सकता है। लोगों को कोरोना से बचने के लिए खुद भी सतर्क रहना बहुत जरूरी है। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर जाएं, बाहर जाते समय मास्क लगाएं तथा हिदायतों का पालन।

chat bot
आपका साथी