बलविद्र बने मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष

मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन ब्लाक फाजिल्का के चुनाव घास मंडी में स्थित सुंदर आश्रम में जिलाध्यक्ष डा. सीआर चंद्र जिला सचिव डा. पुरुषोत्तम शर्मा व जिला उपाध्यक्ष डा. राज कृष्ण जोसन की अगुवाई में किए गए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 10:19 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 10:19 PM (IST)
बलविद्र बने मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष
बलविद्र बने मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष

संवाद सूत्र, फाजिल्का : मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन ब्लाक फाजिल्का के चुनाव घास मंडी में स्थित सुंदर आश्रम में जिलाध्यक्ष डा. सीआर चंद्र, जिला सचिव डा. पुरुषोत्तम शर्मा व जिला उपाध्यक्ष डा. राज कृष्ण जोसन की अगुवाई में किए गए, जिसमें कोषाध्यक्ष की रिपोर्ट डा. सतपाल कुमार की ओर से पेश की गई। इसके बाद सर्वसम्मति के साथ पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नई कमेटी का चयन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से डा. बलजिदर भावड़ा को ब्लाक प्रधान, डा. जसविदर सिंह को उपप्रधान, डा. रोशन लाल माहर को कोषाध्यक्ष, डा. संदीप को ज्वाइंट सचिव व डा. संदीप घुबाया को सचिव नियुक्त किया।

इसके अलावा डा. राजकृष्ण जोसन को स्टेट सचिव, डा. मुख्तयार सिंह को प्रेस सचिव व डा. सतपाल को चेयरमैन नियुक्त किया गया। इस बैठक में अलग-अलग गांव से एसोसिसएशन से जुड़े 70 से 80 सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही कोरोना महामारी के बढ़ रहे केसों के चलते सावधानियां बरतने संबंधी विचार-विमर्श किया गया।

सोनू बने वार्ड नंबर 33 के यूथ क्लब के प्रधान संस, अबोहर : वार्ड नं 33 इंद्रा नगरी में यूथ क्लब का गठन किया गया है, जिसमें सर्वसम्मति से दुर्गेश यादव सोनू को क्लब का अध्य्क्ष व प्रदीप कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर गगन चुघ ने सभी युवाओं को खेलों की ओर अग्रसर होने की अपील की जिस पर उपस्थित युवाओं ने नशा न करने व लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने की शपथ ली।

इस मौके पर विनय चड्डा, शालू, अमृतपाल उर्फ टोनी, अर्जुन राठौर, सुनील चौहान, रवि यादव दीपक, निर्मल, लक्की, अखिल, विनोद, सागर, विष्णु प्रजापत, बृजेश भदौरिया, विजय सिंह राठौर, अजय चौहान, विजय सिंह व संजय यादव उपस्थित थे। गगन चुघ ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत युवाओं को जागरूक करने एवं खेलों को बढावा देने के लिए वह निरंतर प्रयास कर रहे है व इसके तहत वार्डों व गांवों में यूथ क्लबों का गठन किया जा रहा है व क्लबों के द्वारा खेलों का आयोजन करवाया जाता है।

chat bot
आपका साथी