कीर्तन में भजनों पर खूब झूमे श्रद्धालु

बाबा खेत्रपाल सेवादार सोसायटी द्वारा धोबी घाट पानी वाली टंकी स्थित नवनिर्मित मंदिर बाबा खेत्रपाल जी में 22वां विशाल कीर्तन व भंडारा संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:22 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:22 PM (IST)
कीर्तन में भजनों पर खूब झूमे श्रद्धालु
कीर्तन में भजनों पर खूब झूमे श्रद्धालु

संवाद सूत्र, फाजिल्का : बाबा खेत्रपाल सेवादार सोसायटी द्वारा धोबी घाट पानी वाली टंकी स्थित नवनिर्मित मंदिर बाबा खेत्रपाल जी में 22वां विशाल कीर्तन व भंडारा संपन्न हो गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने शिरकत करते हुए माथा टेका व बाबा व बेबे जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रधान रोशन लाल खुराना व महासचिव राकेश सचदेवा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध भजन गायक हैप्पी डिलाइट व साहिबल बाघला द्वारा भजनों पर श्रद्धालु खूब झूमे। इस दौरान ओम भूपिंद्र आर्ट जलालाबाद द्वारा झांकियां प्रस्तुत कीं जिसे श्रद्धालुओं ने खूब पसंद किया। कीर्तन के दौरान बेबे जी व बाबा जी का दरबार विशेष रूप से श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र रहा। बाबा खेत्रपाल मंदिर में पूजन बाबा मिका जी द्वारा करवाया गया। इस मौके पर अटूट लंगर भंडारा वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी सहयोगियों व गणमान्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में सोसायटी के समूह पदाधिकारियों व सदस्यों तथा श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी