अध्यापकों ने बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर दिया दाखिले का संदेश

सरकारी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के फाजिल्का के प्रिसिपल ने किया जागरूक।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:41 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:41 PM (IST)
अध्यापकों ने बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर दिया दाखिले का संदेश
अध्यापकों ने बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर दिया दाखिले का संदेश

संवाद सूत्र, फाजिल्का :

सरकारी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के फाजिल्का के प्रिसिपल राजकुमार वर्मा व समूह स्टाफ ने फाजिल्का शहर के नई आबादी, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर जाकर स्कूल में बच्चों का दाखिला बढ़ाने के लिए लोगों से संपर्क किया गया। स्कूल के मीडिया इंचार्ज लेक्चरर संदीप अनेजा ने बताया कि प्रिसिपल राजकुमार व समूह स्टाफ द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर नई आबादी के निवासियों, रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के यात्रियों और बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों को स्कूल की उपलब्धियों से संबंधित पंफ्लेट बांटे गए और लोगों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल करवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोगों को बताया कि सरकारी लड़कों के स्कूल में उत्साही और पढ़ा लिखा स्टाफ कार्यरत है। स्कूल के नतीजे हमेशा ही अच्छे रहते हैं। इस स्कूल में पढ़े हुए बहुत से बच्चे डाक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) बन चुके हैं। स्कूल में साइंस, कामर्स, इंटर आ‌र्ट्स, वोकेशनल और आ‌र्ट्स के लिए दाखिले शुरू हैं। 6वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों के दाखिले किए जा रहे हैं। स्कूल में खुला हरियाली से भरा वातावरण, शानदार इमारत, 10 से अधिक स्मार्ट क्लासरूम, जिनमें बच्चों को ई-कांटेंट द्वारा पढ़ाया जाता है। आनलाइन पढ़ाई का विशेष प्रबंध है। विद्यार्थियों को एससी ईआरटी द्वारा छपी किताबें मुफ्त में दी जाती है। दाखिला मुफ्त, ट्यूशन फीस भी माफ है। 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को मुफ्त किताबें, वर्दी व मिड-डे मील प्रदान किया जाता है। इस समय स्कूलों में दी जा रही शिक्षा किसी निजी स्कूल से कम नहीं है। बच्चों को हर स्तर पर तैयार किया जाता है।

chat bot
आपका साथी