दिव्यांगों के लिए जागरूकता कैंप 10 को

जिला रोजगार हुनर विकास व प्रशिक्षण अफसर कृष्ण लाल ने बताया कि दिव्यांगों के लिए संसार दिवस हर साल दिसंबर महीने में मनाया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 09:55 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 09:55 PM (IST)
दिव्यांगों के लिए जागरूकता कैंप 10 को
दिव्यांगों के लिए जागरूकता कैंप 10 को

संवाद सूत्र, फाजिल्का: जिला रोजगार हुनर विकास व प्रशिक्षण अफसर कृष्ण लाल ने बताया कि दिव्यांगों के लिए संसार दिवस हर साल दिसंबर महीने में मनाया जाता है। इसके तहत जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में भी संसार दिवस मनाया जा रहा है। इसके अलावा उम्मीदवारों को रोजगार कार्योलयों की तरफ से मिलने वाली सहूलियों संबंधी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में ब्लाक -ए, चौथी मंजिल, कमरा नंबर 502 में 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे भाग ले सकते हैं।

बच्चों को बांटी स्टेशनरी संवाद सूत्र, फाजिल्का :

शिवपुरी रोड पर स्थित श्री जैन एलिमेंट्री प्राइमरी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को सेवानिवृत अध्यापक विजय गुगलानी के सहयोग से स्टेशनरी बांटी गई। स्कूल के मुख्याध्यापक अजय ठकराल ने बताया कि बच्चों को स्टेशनरी, जूते, जर्सियां, वर्दियां व अन्य सामग्री नगर के समाजसेवियों व दानी सज्जनों के सहयोग से वितरित किए जाते हैं। विजय गुगलानी ने बताया कि स्कूल के बच्चों के लिए वे हमेशा हर संभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में एसएमसी के चेयरमैन तुलसी देवी, अनुराधा रानी व सरोज रानी का विशेष सहयोग रहा।

सर्वहितकारी स्कूल में मनाया शहीदी दिवस संवाद सूत्र, फाजिल्का : लाला सरनदास बूटा राम अग्रवाल सर्वहितकारी विद्या मंदिर फाजिल्का के प्रांगण में गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मनाया गया। स्कूल की प्रिसिपल मधु शर्मा ने सर्वप्रथम गुरु तेग बहादुर जी के तस्वीर के समक्ष दीपक जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की।

शुरुआत में संगीत अध्यापक विक्रम शर्मा ने गुरु तेग बहादुर के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान संगीत अध्यापिका सविता खुंगर द्वारा तैयार किए गए विद्यार्थियों द्वारा शब्द गान ने सबका मन मोहा। कक्षा छठी के छात्र मृदुल बिहाणी ने सच्चे गुरु की तलाश कहानी गुरु लाधो रे सुना कर उपस्थिति को अभिभूत कर दिया। हिद की चादर गुरु तेग बहादुर और बोले सो निहाल सत श्री अकाल के नारों के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

chat bot
आपका साथी