जिला स्तर पर 42 अध्यापक अवार्ड से सम्मानित

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुईखेड़ा में समारोह करवाकर मेहनती अध्यापकों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 10:48 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 10:48 PM (IST)
जिला स्तर पर 42 अध्यापक अवार्ड से सम्मानित
जिला स्तर पर 42 अध्यापक अवार्ड से सम्मानित

संवाद सूत्र, फाजिल्का : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुईखेड़ा में समारोह करवाकर मेहनती अध्यापकों को सम्मानित किया गया। प्राइमरी व सेकेंडरी विग के साथ-साथ वालंटियर और नान टीचिग विभाग का भी सम्मान किया गया। इसके लिए पूरे जिले में से अध्यापकों का चयन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री व सेकेंडरी डा. सुखवीर सिंह बल्ल ने बताया कि अध्यापकों का जिला अवार्ड के लिए चयन करने के लिए एक से 100 प्वाइंट के आधार पर मेरिट बनाई गई है। इसमें उनकी पिछले तीन सालों की शैक्षणिक प्राप्तियां, स्कूल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए किए काम, शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों का प्रयोग, शिक्षा सहायक गतिविधियों और सामाजिक गतिविधियों को आधार बनाकर बड़े ही पारदर्शी ढंग के साथ मेरिट बनाकर चयन किया गया है। डिप्टी डीईओ सेकेंडरी ब्रिज मोहन सिंह बेदी व एलीमेंट्री अंजू सेठी ने बताया कि बीएनओ द्वारा अपने ब्लाक की शर्तें पूरी करते अध्यापकों का चयन करके जिले को भेजा गया। इसके बाद जिला चयन कमेटी की तरफ से अवार्ड के लिए फाइनल चयन किया गया है। इन अध्यापकों को मिला सम्मान

सेकेंडरी विग में से अध्यापक नरेश शर्मा, अशीष मुंजाल, गुरबचन सिंह, वतन सिंह, ताराचंद, गुरछिंदरपाल सिह, लाल चंद, अमित बत्रा, नितिन धीगड़ा, रोहित कुमार, रमन कुमार, अध्यापिका मीरा नरूला, विशाली चौधरी, रुचि वाटस, पूनम रानी, चेतन्या ज्योति, प्राइमरी वर्ग में से सीएचटी बाग सिंह, गुरदित्त सिंह, अंजू रानी, कुलवंत कौर, शैल कुमारी, गीता रानी, परमिन्दर कौर, ज्योति रानी, रीना पाल, जसप्रीत कौर, ऋतु, रजनी, शारदा देवी, अध्यापक कृष्ण लाल, इंकलाब गिल, हरीश कुमार, परमिन्दर सिंह, नरेश कुमार, सुभाष चंद्र और क्लर्क रमेश कुमार, अतुल अरोड़ा, किरणा रानी, हरजिंदर सिंह,मनीष धवन, अनुराग, और मुख्तियार सिंह को जिला अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया। स्टेट कौर कमेटी मेंबर लवजीत सिंह ग्रेवाल ने बताया कि अध्यापक दिवस को समर्पित जिले के मेहनती अध्यापकों का सम्मान करने का उद्देश्य जहां इन होनहार अध्यापकों का सम्मान करना है। वहीं यह अध्यापक अपने साथी अध्यापकों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत का काम करेंगे।

chat bot
आपका साथी