घर में घुसकर हथियारों से किया हमला

जिले के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने कुछ लोगों पर घर में घुसकर हथियारों से हमला करने के आरोप लगाए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 10:04 PM (IST)
घर में घुसकर हथियारों से किया हमला
घर में घुसकर हथियारों से किया हमला

संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिले के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने कुछ लोगों पर घर में घुसकर हथियारों से हमला करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस को दी शिकायत में गांव कुहाड़ियांवाली निवासी बलकार सिंह ने बताया कि उसके बेटे की शादी कुछ समय पहले ही हुई है, जबकि उसकी बहू का गांव के एक लड़के के साथ संबंध था, जिस कारण उसका बेटे उसकी बहू को रोकता था। लेकिन 31 मई की रात करीब साढ़े आठ बजे जब वह घर पर मौजूद था तो कई लोग घर में घुस आए और कहने लगे कि उन्हें घर आकर उलाहना देने का मजा चखाते हैं। जिसके बाद आरोपितों ने उनसे मारपीट की, जब शोर सुनकर गांव वासी एकत्रित होने लगे तो उक्त व्यक्ति वहां से फरार हो गए। इसके बाद उसे व उसके दो बेटों को सरकारी अस्पताल फाजिल्का में भर्ती करवाया गया, जबकि उसके बेटे ज्ञात सिंह को जीजीएस मेडिकल कालेज फरीदकोट में भेज दिया गया। जांच अधिकारी एसआई इकबाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने लवप्रीत सिंह, कुलविद्र कौर, गुरसेवक सिंह, गुरप्रीत सिंह, दीपू, मनी, जसविद्र सिंह, सबी, गोपी, गोरी, प्रीता व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रंवाई शुरू कर दी है।

घर में घुस किया व्यक्ति पर हमला, चलाई गोली संस, फिरोजपुर : थाना कुलगढ़ी की पुलिस ने रंजिश के चलते व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इंस्पेक्टर बलजिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में बख्शीश सिंह पुत्र गरीब दास वासी गांव नूरपुर सेठां ने बताया कि मंगलवार को जब वह अपनी पत्नी के साथ घर पर था तो आरोपित कुलविंद्र सिंह उर्फ काला वासी रुकना मुंगला ने तीन अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उस पर हथियारों से लैस होकर हमला किया। इस दौरान आरोपित ने पिस्टल से उसे मारने की नियत से फायर किए, जोकि गली में लगा। इसके अलावा आरोपियों ने कई फायर किए और पीड़ित को धमकियां देते हुए वहां से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी