मामूली झगड़े को लेकर तेजधार हथियारों से हमला

मामूली बात को लेकर हुए झगड़े में कुछ लोगों ने आनंद नगरी में युवक सहित तीन लोगों को तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया जिसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे फरीदकोट रेफर कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 03:17 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:54 AM (IST)
मामूली झगड़े को लेकर तेजधार हथियारों से हमला
मामूली झगड़े को लेकर तेजधार हथियारों से हमला

संवाद सहयोगी,अबोहर : मामूली बात को लेकर हुए झगड़े में कुछ लोगों ने आनंद नगरी में युवक सहित तीन लोगों को तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया, जिसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे फरीदकोट रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में करीब दर्जन भर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आनंद नगरी नं. 2 निवासी जगविद्र सिंह उर्फ जग्गू ने बताया कि उसके भतीजे अर्शदीप के साथ कुछ युवकों की मामूली रूप से कहा सुनी हो गई थी। उसके बाद उक्त युवक वहां से चले गए और कुछ देर बाद दर्जन भर हथियारबंद युवकों के साथ उस पर हमला बोल दिया। बीच बचाव करने के लिए जब जगविद्र सिंह व उसके पड़ोस में रहने वाली महिला आशा रानी आई तो उक्त युवकों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अर्शदीप की हालत को गंभीर देखते हुए फरीदकोट रेफर कर दिया गया। एसआइ बलजीत सिंह ने बताया कि आनंद नगरी निवासी सहजदीप, मनोज कुमार, सतनाम सत्तु, बब्बु, हैप्पी मोंगा, जोंटी सहित करीब आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी