आशा वर्कर मोहाली में नौ अगस्त को करेंगी रोष रैली

आशा वर्कर यूनियन की बैठक वीरवार को नेहरू पार्क में हुई जिसमें 9 अगस्त को मोहाली में लगाए जाने वाले विशाल धरने संबंधी विचार विमर्श किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 04:21 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 06:02 PM (IST)
आशा वर्कर मोहाली में नौ अगस्त को करेंगी रोष रैली
आशा वर्कर मोहाली में नौ अगस्त को करेंगी रोष रैली

संवाद सहयोगी, अबोहर : आशा वर्कर यूनियन की बैठक वीरवार को नेहरू पार्क में हुई, जिसमें 9 अगस्त को मोहाली में लगाए जाने वाले विशाल धरने संबंधी विचार विमर्श किया गया।

इस मौके पर जिला प्रधान दुर्गा बाई ने कहा कि सेहत मंत्री ने विगत माह बैठकों के दौरान उन्हे पक्का करने के जो वादे किए थे। उनको पूरा नहीं किया गया, जिससे उनमें रोष पाया जा रहा है।कोरोना काल में अपनी सेवाएं देती आ रही है और कई आशा वर्कर इसकी चपेट में आई थी, लेकिन आज तक विभाग उन्हें पक्का नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि सूबा कमेटी के आह्वान पर नौ अगस्त को मोहाली के एनआरएचएम कार्यालय समक्ष विशाल रैली होगी। बैठक में सीतो गुन्नों की नई कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से वीरपाल कौर को सीतो ब्लाक का प्रधान बनाया गया, जबकि सुनीता रानी को सचिव, बेअंत कौर को सीनियर उपप्रधान, संतोष रानी को उपप्रधान, रेशमा रानी कैशियर, बलजीत कौर सह कैशियर, रीना रानी प्रेस सचिव, कुलविदर कौर और परमजीत कौर सह प्रेस सचिव, रितू बाला को जत्थेबंदी सचिव, सीमा रानी को ब्लाक चेयरमैन बनाया गया। इसके अलावा खुईखेड़ा कमेटी में कृष्णा रानी को ब्लाक प्रधान, संतोष रानी को सचिव, रीतू बाला कैशियर, सुरजीत कौर सीनियर उपप्रधान, सुमन बाला सीनियर सचिव, किरनदीप कौर प्रेस सचिव, सुमनदीप कौर चेयरमैन, पुष्पारानी को सह कैशियर व सीमा रानी को जत्थेबंदी सचिव बनाया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधान अंजू रानी, नवनियुक्त प्रधान सीतो वीरपाल कौर, खुईखेड़ा की कृष्णा रानी ने विश्वास दिलाया कि वे सभी कार्यों का बायकाट कर इस विशाल धरने में शामिल होंगी।

chat bot
आपका साथी