सफाई अभियान चला पार्क की दीवारों पर बनाई कलाकृतियां

अपना अबोहर अपनी आभा मुहिम के तहत शनिवार को हनुमानगढ़ रोड ओवरब्रिज के नीचे बनाए जा रहे मिन्नी पार्क में सफाई अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:31 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:31 PM (IST)
सफाई अभियान चला पार्क की दीवारों पर बनाई कलाकृतियां
सफाई अभियान चला पार्क की दीवारों पर बनाई कलाकृतियां

संवाद सहयोगी, अबोहर : अपना अबोहर अपनी आभा मुहिम के तहत शनिवार को हनुमानगढ़ रोड ओवरब्रिज के नीचे बनाए जा रहे मिन्नी पार्क में सफाई अभियान चलाया गया। संदीप जाखड़ की अगुवाई में शुरू किए इस अभियान के तहत जहां पार्क व आसपास की सफाई की गई, वहीं पार्क की दीवारों को पेंटिग कर नया रूप दिया गया।

इस मौके पर संदीप जाखड़ ने कहा कि ओवरब्रिज के नीचे गंदगी का आलम था और लावारिस पशु मंडराते थे या फिर दुकानदारों का फालतू सामान पड़ा रहता था। अब पार्क बनने से यहां आसपास के बच्चे व लोग शाम को यहां सैर करने पहुंचते है। बच्चों के लिए झूले लगाए गए हैं। उन्होने यह शहर सभी का है व इसको सुधारने के लिए सभी को प्रयास करने व जिम्म्मेवारी निभानी चाहिए। अभियान के दौरान ढाणी विशेषरनाथ निवासी उषा पुत्री रामशरण ने पेंटिग बनाकर शहर को हराभरा रखने का संदेश दिया। प्रिशा नागौरी व प्रियंका नागौरी, रोहिणी नागपाल ने सहयोग किया। दिव्या ज्योति जागृति संस्थान द्वारा जलपान का सहयोग किया गया।

डेंगू के खिलाफ किया जागरूक संवाद सूत्र, फाजिल्का : एसएमओ डा. पंकज चौहान की अगुवाई में सब सेंटर चूहड़ीवाला चिश्ती में नेशनल वैकटर बोर्न डिजीज कंट्रोल कार्यक्रम के तहत मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए सर्वे किया गया। हेल्थ सुपरवाइजर विजय कुमार ने गांव वासियों से अपील की कि अपने घरों के आसपास बरसात का पानी जमा न होने दें । उन्होंने बताया कि कोई भी बुखार हो उसकी जांच जल्द से जल्द करवाई जाए। इस मौके सेहत कर्मचारी रविद्र शर्मा, कृष्णा रानी, आशा वर्कर छिंदरपाल कौर, आशा वर्कर सिमरन जीत उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी