कबड्डी टूर्नामेंट पर अरनीवाला की टीम का कब्जा

लायंस स्पो‌र्ट्स क्लब गांव चूहड़ीवाला धन्ना में लड़कियों व लड़कों की टीमों ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:09 PM (IST)
कबड्डी टूर्नामेंट पर अरनीवाला की  टीम का कब्जा
कबड्डी टूर्नामेंट पर अरनीवाला की टीम का कब्जा

संस, अबोहर : लायंस स्पो‌र्ट्स क्लब गांव चूहड़ीवाला धन्ना में लड़कियों व लड़कों की टीमों में कबड्डी के मुकाबले करवाए गए। लड़कों के 70 किलो भार वर्ग में अरनीवाला की टीम विजेता रही जबकि कोट भाई गांव की टीम उपविजेता रही। पहले स्थान पर आने वाली टीम को 7100 रुपये की नगद राशि व दूसरे स्थान पर रही टीम को 5100 रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा लड़कियों की टीमों क्वीन एकेडमी विजयी रही व दूसरे स्थान पर अरनीवाला गांव की टीम रही। विजेता टीम को 71 सौ व दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 6100 रुपये की नगद राशि व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। वेयर हाउस के चेयरमैन सुखवंत सिंह बराड़, प्रजापत भलाई बोर्ड के चेयरमैन ब्रजलाल ने विजेताओं टीमों को सम्मानित किया। इस मौके पर दलीप कुमार, पूर्व सरपंच राधारमन, थाना प्रभारी राजिन्द्र शर्मा, सरपंच तेजिद्र प्रकाश जालंधरा व क्लब प्रधान केवल किरोड़ीवाल का विशेष सहयोग रहा।

उधर फिरोजपुर में पटियाला में करवाए गए दो दिवसीय 32वीं पंजाब रोलर स्केटिग चैंपियनशिप 2020-21 में दास एंड ब्राऊन व‌र्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने गोल्ड मैडल जीता कर जिले का नाम रोशन किया है। स्कूल की तरफ से कोच जसप्रीत सिंह के नेतृत्व में खिलाड़ियों कृष्व गुप्ता, प्रणव जयसवाल, दक्ष ग्रोवर, विराज सिंह संधू व चिराग नायक ने हिस्सा लिया था, जबकि लड़कियों की टीम में माव्या और हरनाज ने हिस्सा लेकर सिल्वर मेडल जीता है। डिप्टी डायरेक्टर मनजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि विश्व स्तरीय स्पोर्टस सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्कूल का देश के टाप 10 मल्टी स्पो‌र्ट्स कल्चर में एजुकेशन व‌र्ल्ड ग्रैंड ज्यूरी अवार्ड 2019-20 में इसका चयन हो चुका है। विद्यार्थियों को तीरंदाजी, गोल्फ, क्रिकेट, वालीबाल, लान टेनिस, बास्केटबाल, रोलर स्केटिग, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, बिलियर्डस, चैस, कैरम, शूटिग की अनुभवी कोच द्वारा कोचिग दी जाती है। स्कूल प्रबंधन का लक्ष्य विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलो में आगे बढ़ाकर अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पैदा करना है ताकि विद्यार्थी हर क्षेत्र में आगे बढ़ सके। प्रिंसिपल राजन सेठी ने कहा कि स्कूल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्वीमिग पूल व शूटिग रेंज का निर्माण किया गया है, जोकि सीमावर्ती जिले के लिए एक तोहफा साबित होगा।

chat bot
आपका साथी