लाला लाजपत राय मार्केट में चलाया सफाई अभियान

अपना अबोहर अपनी आभा मुहिम के तहत 23वें सप्ताह को लाला लाजपतराय मार्केट में सफाई अभियान चलाया गया। इस कार्य में शहर के गणमान्यो ने सहयोग दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:56 PM (IST)
लाला लाजपत राय मार्केट में चलाया सफाई अभियान
लाला लाजपत राय मार्केट में चलाया सफाई अभियान

संस, अबोहर : अपना अबोहर अपनी आभा मुहिम के तहत 23वें सप्ताह को लाला लाजपतराय मार्केट में सफाई अभियान चलाया गया। इस कार्य में शहर के गणमान्यो ने सहयोग दिया। इस अवसर पर मौजूद संजय जाखड़ ने कहा कि संदीप जाखड़ की ओर से चलाई गई मुहिम को शहर वासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और जब तक अबोहर की आभा पुन: बहाल नहीं हो जाती तब तक यह सफाई अभियान निरंतर जारी रहेगा।

उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील की है कि मुहिम के साथ जुड़ शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग दें। इस अवसर पर अपना अबोहर अपनी आभा टीम के सभी सदस्य मौजूद थे।

सेवानिवृत्ति पर अध्यापिकाओं को दी विदाई

संस, अबोहर : सरकारी हाई स्कूल आलमगढ़ में तैनात पंजाबी अध्यापिका वीना रानी पत्नी मक्खन लाल बांसल व प्रेम लता गाबा को शनिवार को सेवानिवृत्ति पर स्कूल स्टाफ द्वारा विदाई पार्टी दी गई। इश मौके मुख्य अध्यापिका सुरेंद्र कौर ने ने वीना रानी बांसल व प्रेम लत्ता गाबा की सेवाओं की प्रशंसा की। वीना रानी बांसल 24 वर्ष व प्रेम लता 23 वर्ष की शानदार सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुई हैं। इस मौके पर कुलदीप कौर, जयपाल सिंह, राजिद्र सिंह, सोनिया गांधी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

विश्व एनजीओ दिवस पर संस्थाओ का किया सम्मान संवाद सहयोगी, फिरोजपुर

सीमावर्ती जिले में समाजसेवा के क्षेत्र में अहम योगदान दे रही सामाजिक संस्थाओ के सम्मान के लिए विश्व एनजीओ दिवस के उपलक्ष्य में डीसीएम इंटरनेशनल स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में डीसीएम ग्रुप आफ स्कूल्स के सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता के अलावा डा. प्रवीण ढींगरा, डा.शील सेठी, विनय मेहता, चंद्रमोहन हांडा, डा.केसी अरोड़ा, डा.सतिंद्र सिंह, पार्षद ऋषि शर्मा, परमिंद्र हांडा, चेयरमैन सुखविंद्र अटारी, बलबीर बाठ, अशोक शर्मा, मनोज आर्य, डीआर गोयल, दीपक शर्मा विशेष रूप से पहुंचे।

कार्यक्रम में मयंक फाऊंडेशन, राधे-राधे वेलफेयर सोसयटी, लाइफ ग्रुप, लाइफ सेवर सोसायटी, फिरोजपुर फाऊंडेशन लंगर सेवा, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, भारत विकास परिषद, एग्रीड फाऊंडेशन, संकल्प फाऊंडेशन, अमित फाऊंडेशन, एंटी कोरोना टास्क फोर्स, फिरोजपुर वेलफेयर कल्ब, लाइफ सेवर सोसायटी, अन्नपूर्ण सोसायटी, अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन, गुरु छाया सेवा समिति, खालसा गुरुद्वारा फिरोजपुर कैंट, मानस सेवा समिति, प्राचीन शिवालय मंदिर ट्रस्ट इत्यादि संस्थाओं ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर वीपी मनरीत सिंह, दीपिका चोपड़ा, गगनदीप कौर, रीटा चोपड़ा, प्रीति सेठी, गायत्री, ईला, राबिया बजाज, वंदना भंडारी के अलावा सीनियर सैकेंडरी विभाग के अध्यापकों ने विशेष योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी